Thursday, January 22, 2026

Operation Sindoor के नाम पर भाजपा आईटी सेल का राहुल गांधी पर हमला, राहुल गांधी की पाकिस्तानी जेनरल मुनीर के साथ की तुलना

Operation Sindoor BJP IT Cell : भारत ने पाकिस्तान के साथ चल रहे ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित कर दिया है, लेकिन देश के अंदर इसे लेकर अब जोरदार राजनीति हो रही है . बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार को  एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें लोकसभा में विपक्ष ने के नेता राहुल गांधी की तुलना  पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर से कर दी.

अमित मालवीय ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ये पोस्ट लिखा है – “ यह आश्चर्य की बात नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान और उसके हितैषियों की भाषा बोल रहे हैं.उन्होंने प्रधानमंत्री को #ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी, जो स्पष्ट रूप से भारत के प्रभुत्व को दर्शाता है. इसके बजाय, वे बार-बार पूछते हैं कि हमने कितने जेट खो दिए- एक सवाल जो पहले ही DGMO ब्रीफिंग में संबोधित किया जा चुका है. मजे की बात यह है कि उन्होंने एक बार भी यह नहीं पूछा कि संघर्ष के दौरान कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए या भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी एयरबेस पर बमबारी के दौरान कितने विमान अपने हैंगर में खड़े रहते हुए नष्ट हो गए.

राहुल गांधी के लिए आगे क्या है? निशान-ए-पाकिस्तान?”

Operation Sindoor BJP IT Cell : राहुल गांधी ने क्या कहा था ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल विदेश मंत्री एस जयशंकर से सवाल पूछते हुए कहा था कि हमले से पहले पाकिस्तान को सूचना देना कोई चूक नहीं, बल्कि एक अपराध था.ऐसा क्यों हुआ ये जानने का हक देश को हैं.

भाजपा आईटी सेल ने दिया जवाब 

राहुल गांधी के इस सवाल पर भाजपा ने जवाब दिया है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी वही सवाल कर रहे हैं जो पाकिस्तान की मीडिया और रणनीति गलियारों में पूछा जा रहा है. जबकि डीजीएमओ की आधिकारिक ब्रीफिंग में पहले ही बताया जा चुका है कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत के कितने संसाधन प्रयोग किए गए. डीजीएमओ ने पहले ही बताया  कि भारत को इससे कोई खास क्षति नहीं हुई.

अमित मालवीय ने अपने ट्वीट के माध्यम से ये भी कहा कि राहुल गांधी ने एक बार भी ये जानने की कोशिश नहीं की कि भारत के ऑपरेशन में कितने पाकिस्तानी लड़ाकू जहाज गिराये गये, कितने एयरबेस तबाह हुए . मालवीय ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान परस्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये आश्चर्य नहीं है कि राहुल गांधी पाकिस्तान की और उसके हितैषियों की तरह बोल रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी को ऑपरेशन सिंदूर के लिए बधाई नहीं दी बल्कि ये पूछ रहे है कि हमने कितने जेट खो दिये.जबकि डीजीएमओ की ब्रीफिंग ये सब पहले ही बता दिया गया है.

मालवीय लिखते हैं कि मजे की बात ये है कि राहुल गांधी ने एक बार भी ये नहीं पूछा कि लड़ाई के दौरान कितने पाकिस्तानी जेट मार गिराए गए  या भारतीय सेना ने पाकिस्तानी के एयरबेस मे खड़ी कितने विमानों को हैंगर में ही नष्ट कर दिया. मालवीय ने अपने ट्वीट के अंत मे लिखा है कि “राहुल गांधी के लिए आगे क्या है? निशान-ए-पाकिस्तान?”

भाजपा के आरोप का कांग्रेस ने दिया जबाव

बीजेपी के ट्टीट पर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस के साथ साथ सहयोगी पार्टियां भी भाजपा पर हमलावर है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अमित मालवीय के ट्वीट का जवाब में एक बार फिर सवाल पूछा है कि क्या हमले से पहले पाकिस्तान सरकार को सूचित किया जाना ठीक था. खेड़ा ने आरोप लगाया कि आपने  पाकिस्तान को पहले से सूचित कर दिया  क्या यही कारण है कि अजहर मसूद और हाफिज सईद बच पाए ?..

जहां तक ​​निशान-ए-पाकिस्तान का सवाल है, उनके नेता मोरारजी देसाई एकमात्र भारतीय राजनेता थे जिन्हें यह सम्मान दिया गया था… कुछ और लोग निशान-ए-पाकिस्तान के हकदार हैं, जैसे लाल कृष्ण आडवाणी और वह व्यक्ति जो बिना बुलाए नवाज शरीफ के साथ बिरयानी खाने चला गए…

Latest news

Related news