Sunday, July 6, 2025

सीमावर्ती राज्यों में होने वाली मॉकड्रिल स्थगित, ऑपरेशन ‘शील्ड’ की नई तारीख का जल्द होगा ऐलान

- Advertisement -

Operation ‘Shield’ Mock Drill :  गुरुवार यानी आज 29 मई को देश के सीमावर्ती राज्यों में सिविल डिफेंस अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’ को सरकार ने फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय के निर्देश पर ये अभ्यास गुजरात, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ के साथ साथ केंद्र शासित राज्यों में शाम 5 बजे होना तय किया गया था लेकिन अब ये स्थगित कर दिया गया  है. गुजरात और राजस्थान गृह विभाग ने आधिकारिक रूप से इस मॉकड्रिल के स्थगित होने  की जानकारी दी है. चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से भी ये कहा गया है कि फिलहाल गुरुवार को ना कोई ब्लैकआउट होगा और ना ही मॉकड्रिल किया जायेगा.

Operation ‘Shield’ Mock Drill क्यों हुआ स्थगित ? 

बताया जा रहा है कि फिलहाल इस डिफेंस अभ्यास को सरकार ने प्रशासनिक कारणों से स्थगित किया है. स्थगन को लेकर सभी संबंधित विभागों को जानकारी दे दी गई है. सरकारी के आदेश में कहा गया है कि ‘सभी संबंधित अधिकारियों और हितधारकों को सूचित किया जाए कि ऑपरेशन शील्ड सिविल डिफेंस एक्सरसाइज अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है. अगली तिथि बाद में जारी की जाएगी.

मॉक ड्रिल के जरिये नागरिक सुरक्षा गाइड की भागीदारी

पाकिस्तान के साथ तनाव  के बीच ऑपरेशन सिंदूर के स्थगित हो जाने के बाद भी सरकार नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखने के लिए प्रतिबद्ध है. सिविल डिफेंस तकनीक को प्रभावी बनाये रखने के लिए सरकार ने फिलहाल देश के सीमावर्ती राज्यों में सिविल डिफेंस अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’ शुरु करन का फैसला किया था,जिसमें नागरिक सुरक्षा वॉर्डन, NCC, NSS, NYKS, स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी, भारत स्काउट्स और गाइड्स जैसे युवा स्वयंसेवकों की भागीदारी को सुनिश्तित करना प्रस्तावित था ताकि ये लोग जरुरत पड़ने पर अलग-अलग कामों में नागरिक प्रशासन की मदद कर सकें.

ड्रोन हमले के बाद के बाद कैसे हो बचाव…ये अभ्यास भी रद्द  

सरकार ने ऑपरेशन शील्ड के तहत कई तरह के अभ्यास कराने की तैयारी शुरु की है, जिसमें आज के प्रस्तावित मॉकड्रिल में ड्रोन हमला होने की स्थिति मे कैसे हो बचाव ,इसका अभ्यास होने वाला था. इसके साथ  ही ब्लैकऑउट की स्थिति मे क्या किया जाये..इसे भी सुरक्षा अभ्यास में शामिल किया गया था. ब्लैकआउट अभ्यास के तहत  गुरुवार की शाम 8:00 बजे से 8:15 जरूरी सेवाओं को छोड़कर सामान्य लोगों के लिए ब्लैकआउट करके उन्हें तैयार करने का अभ्यास किया जाना था, फिलहाल प्रशासनिक कारणों से इस मॉकड्रिल को रोक दिया गया है. सरकारी आदेश के मुताबिक जल्द ही नई तारीख का ऐसान किया जायेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news