Tuesday, September 26, 2023

उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला जौहरी विष्णु भौमिक गिरफ्तार

15 अगस्त को उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने के मामले में विष्णु भौमिक नाम का 56 साल का जौहरी गिरफ्तार किया है.

इस व्यक्ति ने धमकी देने के के लिए  नौ बार कॉल किया था.

पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति ने मुंबई के गिरगांव स्थित रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन फोन पर कॉल करके धमकी दी थी.धमकी देते समय उनसे अपना नाम अफजल बताया था. पुलिस की बातचीत में ये खुलासा हुआ.

विष्णु भौमिक दक्षिण मुंबई में गहनों की दुकान चलाता है. पुलिस ने इसे धमकी भरे कॉल करने के तीन घंटे बाद मुंबई के उपनगर दहीसर से गिरफ्तार  किया है.

 

Latest news

Related news