वाराणसी : देवभूमि वाराणसी में जब कार्तिक पूर्णिमा की शाम देव दीपावली Dev Deepawali के मौके पर एक साथ 22 लाख दीये रौशन हुए तो ऐसा लगा मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो. माना जाता है कर्तिक पूर्णिमा के दिन काशी में देवता भी विचरण करने आते हैं. अपने देवताओं के स्वागत के लिए सोमवार को यहां के लोगों ने एक साथ काशी के घाटों पर 12 लाख दिया जलाये.काशी के घाट पर जिसने भी ये दृश्य देखा वो खुद को मोहित होने से रोक ना सका. देव दीपावली Dev Deepawali के मौके पर पूरा वाराणसी दीपों की रौशनी से नहाया हुआ लगा.

Dev Deepawali उत्सव में 70 देशों से आये प्रतिनिधि
काशी में एक साथ इतने दीये जलाना आपने आप में एक रिकार्ड है. इस खास मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहे. सीएम योगी के साथ इस साल करीब 70 देशों से आये प्रतिनिधियों ने बनारस के घाटों पर बिखरे इस विहंगम दृश्य को देखा.

दोपहर से ही वारणसी मके घाटों पर लगा श्रद्धालुओं का तांता
वाराणसी के घाटों पर हर साल देव दीपावली के मौके पर लाखों श्रद्धालु आते हैं. इस साल भी योगी प्रशासन ने इस उत्सव के लिए अच्छी तैयारी की थी. पहले से ही लोगों का पता था कि सोमवार की शाम वारणसी के सभी घाटों पर लाखों दीये जलाये जायेंगे, इसलिए इस विगंहम दृश्य को देखने के लिए दोपहर से ही हजारों की संख्या मे श्रद्धालु जमा होने लगे. शाम होते होते ये संख्या लाखों में बदल गई.

काशी के 85 घाटों पर जले 22 लाख दीये
काशी में उत्तरवाहिणी गंगा के 85 से ज्यादा घाटों पर 12 लाख और लोगों की तऱफ से लाये गये दीयों को जोड़ कर कुल 22 लाख दीये प्रज्वलित किये गये. काशी शहर का कोई भी कोना दीपक के प्रकाश से अछूता नहीं रहा. काशी के घाट, नदी, तालाब, कुंड, पोखर , सरोबर. कुंआ हर जगह दीपों से जगमगाती धरती का दृश्य दिखाई दिया.
— UP Tourism (@uptourismgov) November 27, 2023
गंगा के घाटों पर क्रैकर्स का भी आयोजन
दीपों के रौशनी के साथ साथ विदेशी देश विदेश ये आये मेहमानों के लिए युपू सरकार की तरफ से खास तौर से लेजर शो का आयोजन किया गया, जिसे काशी विश्वनाथ धाम की थीम पर बनाया गया था. लेजर शो में काशी विश्वनाथ का महत्व और काशी कोरिडोर के निर्माण से संबंधित जानकारी दी गई.
The skies, the adornment, and, oh, #Kashi!!🙏
Watch the blissful sight of #Varanasi's beautiful sky as the city celebrates #DevDeepawali2023.😍🌟#Shiva #DevDeepawali2023 #Banaras #Varanasi #KartikPurnima #FestivalOfGods #November27 #UPTourism #NamamiGange@MukeshMeshram pic.twitter.com/YoJ9vzWQL2— UP Tourism (@uptourismgov) November 27, 2023