Saturday, July 12, 2025

Dev Deepawali :काशी में बिखरा देवताओं को भी मोहित करने वाला विगंहम दृश्य,70 देशों के मेहमानो संग सीएम योगी ने मनाया उत्सव

- Advertisement -

वाराणसी : देवभूमि वाराणसी में जब कार्तिक पूर्णिमा की शाम देव दीपावली Dev Deepawali के मौके पर एक साथ 22 लाख दीये रौशन हुए तो ऐसा लगा मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो. माना जाता है कर्तिक पूर्णिमा के दिन काशी में देवता भी विचरण करने आते हैं. अपने देवताओं के स्वागत के लिए सोमवार को यहां के लोगों ने एक साथ काशी के घाटों पर 12 लाख दिया जलाये.काशी के घाट पर जिसने भी ये दृश्य देखा वो खुद को मोहित होने से रोक ना सका. देव दीपावली Dev Deepawali के मौके पर पूरा वाराणसी दीपों की रौशनी से नहाया हुआ लगा.

Dev Deepawai Kashi Ghat
Dev Deepawai Kashi Ghat

Dev Deepawali उत्सव में 70 देशों से आये प्रतिनिधि

काशी में एक साथ इतने दीये जलाना आपने आप में एक रिकार्ड है. इस खास मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहे. सीएम योगी के साथ इस साल करीब 70 देशों से आये प्रतिनिधियों ने बनारस के घाटों पर बिखरे इस विहंगम दृश्य को देखा.

Dev Deepawali CM Yogi
Dev Deepawali CM Yogi

दोपहर से ही वारणसी मके घाटों पर लगा श्रद्धालुओं का तांता

वाराणसी के घाटों पर हर साल देव दीपावली के मौके पर लाखों श्रद्धालु आते हैं. इस साल भी योगी प्रशासन ने इस उत्सव के लिए अच्छी तैयारी की थी. पहले से ही लोगों का पता था कि सोमवार की शाम वारणसी के सभी घाटों पर लाखों दीये जलाये जायेंगे, इसलिए इस विगंहम दृश्य को देखने के लिए दोपहर से ही हजारों की संख्या मे श्रद्धालु जमा होने लगे. शाम होते होते ये संख्या लाखों में बदल गई.

Dev Diwali Amazing Scene in Kashi
Dev Diwali Amazing Scene in Kashi

काशी के 85 घाटों पर जले 22 लाख दीये

काशी में उत्तरवाहिणी गंगा के 85 से ज्यादा घाटों पर 12 लाख और लोगों की तऱफ से लाये गये दीयों को जोड़ कर कुल 22 लाख दीये प्रज्वलित किये गये.  काशी शहर का कोई भी कोना दीपक के प्रकाश से अछूता नहीं रहा. काशी के घाट, नदी, तालाब, कुंड, पोखर , सरोबर. कुंआ हर जगह दीपों से जगमगाती धरती का दृश्य दिखाई दिया.

गंगा के घाटों पर क्रैकर्स का भी आयोजन

दीपों के रौशनी के साथ साथ विदेशी देश विदेश ये आये मेहमानों के लिए युपू सरकार की तरफ से खास तौर से लेजर शो का आयोजन किया गया, जिसे काशी विश्वनाथ धाम की थीम पर बनाया गया था. लेजर शो में काशी विश्वनाथ का महत्व और काशी कोरिडोर के निर्माण से संबंधित जानकारी दी गई.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news