Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने हाल ही में लालू की बेटी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.पीके ने कहा कि मैंने जो बोला, वही बोल रहा हूं. मैंने कभी नहीं कहा कि तेजस्वी यादव अच्छे हैं या बुरे हैं, उनकी पहचान तो सिर्फ लालू यादव के लड़के होने की है. उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के पढ़ाई के क्षेत्र में, क्रिकेट में या सामाजिक क्षेत्र में अगर कुछ भी है, तो उन्हें बताना चाहिए.

Prashant Kishor ने क्या दिया था बयान?
गुरुवार को प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव पर प्रहार किया था.उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव की क्या पहचान है? वो नौंवी फेल आदमी है. क्रिकेट खेलने गए तो वहां पानी ढोते थे. लालू के लड़के हैं, इसलिए सब लोग जानते हैं. वहीं राहुल गांधी के बारे में प्रशांत किशोर ने कहा था कि राजीव गांधी के लड़के हैं राहुल गांधी इसलिए वह कांग्रेस के बड़े नेता हैं. आपके बाबू जी की पार्टी है तो कोई भी नेता बन जाएगा. बाबूजी की दुकान है तो कोई भी जाकर बैठ जाएगा और मालिक हो जाएगा. इसमें आपकी योग्यता क्या है?
रोहिणी आचार्य ने बयान पर दिया करारा जवाब
प्रशांत के इस बयान पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शुक्रवार को करारा पलटवार किया है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रोहिणी आचार्य ने तीखे लहजे में प्रशांत किशोर के लिए लिखा “ये है कौन ? इसको कोई पहचानता भी है ?” रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पवन वर्मा, सीएम नीतीश कुमार, राहुल गांधी, अभिषेक बनर्जी, जगन रेड्डी, स्टालिन का नाम लेते हुए प्रशांत किशोर का राजनीतिक पिता बता दिया.रोहिणी आचार्य ने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर बीजेपी की दलाली करते हैं इसलिए मीडिया की कृपा दृष्टि बनी रहती है.
प्रशांत किशोर ने रोहिणी आचार्य के बयानों का उड़ाया मजाक
इसके बाद प्रशांत किशोर ने रोहिणी आचार्य के बयानों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि लालू के बेटे और बेटी जो हमारे घर के कर्मचारियों को लेकर आ रही हैं, उसकी बजाय अगर मैं खुद उनके बारे में बोलने लगूं, तो फिर बात है. मेरे ऊपर जिसने जो कुछ कहना है, वह कहे. उन्होंने तेजस्वी यादव के बयानों का भी जवाब दिया और कहा कि तेजस्वी को समझ में नहीं आ रहा कि वह इतने क्यों घबरा रहे हैं. मैंने तो सिर्फ तथ्य रखे हैं. इससे साफ है कि बिहार राजनीति में चर्चा गरम है और राजनीतिक नेताओं के बीच तीव्र बहस जारी है.