Trump Praises PM Modi : अमेरिका ने आज से भारत से होने वाले आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाना शुरु कर दिया . टैरिफ लगाने के पहले अमेरिकी ने जो समय दिया उसकी अवधि खत्म होने के बाद आज से भारतीय सामनों पर अमेरिकी में 50 प्रतिशत टैरिफ लगना शुरु हो गया है. इससे पहले अमेरिका में भारत से आने वाले सामानों पर अधिकतम 10 प्रतिशत तक टैक्स लगाता था.
Trump praises PM Modi : धमकी की बात करते-करते करने लगे पीएम मोदी की तारीफ
टैरिफ को लेकर जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बातों-बातों में पीएम मोदी को एक शानदार व्यक्तित्व भी बताया . ट्रंप ने अपने कैबिनेट के मंत्रियों के साथ एक बैठक के दौरान कहा कि भारत के प्रधानमंत्री जो एक शानदार (Terrific) व्यक्तित्व हैं,. ट्रंप ने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का पता चला तब उन्होने दोनों देशो से बात की. उन्हें भारत के ‘टैरेफिक प्रधानमंत्री मोदी’ से बात की और पूछा कि आखिर ये क्या हो रहा है.
ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे संघर्ष को परमाणु युद्ध में बदलने से रोक दिया था. उन्हें धमकी दी कि अगर दोनों पड़ोसी देश युद्ध पर सहमत नहीं हुए तो अमेरिका उनके साथ कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगा और उनपर इतना टैक्स लगायेगा कि उनका सर चकरा जायेगा.
🚨ब्रेकिंग
डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी का भांडाफोड़ कर दिया👇
“मैंने मोदी को कहा- 24 घंटे में युद्ध रोको वरना सारा अमेरिकी कारोबार बंद।
मोदी 5 घंटे में ही झुक गए।”👉 लेकिन संसद में मोदी और जयशंकर ने ऐसी किसी बातचीत से साफ़ इनकार किया था!#Trump #ModiExposed pic.twitter.com/6qOMSJlwpq
— Deepak Khatri (@Deepakkhatri812) August 27, 2025
एक तरफ टैरिफ और दूसरी तरफ तारीफ…आखिर क्या चाहते हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप जिस तरह से दुनिया भर के देशों पर टौरिफ लगाकर अपना दवाब बनाना चाहते हैं,उससे आम अमेरिकियों में भी गुस्सा भड़क रहा है. खासकर भारत पर लगे 50 प्रतिशत टैरिफ का अमेरिका में भारी विरोध हो रहा है.
एक अमेरिकी थिंक टैंक, डेमोक्रेसी इंस्टीट्यूट के सर्वे के मुताबिक करीब 53% अमेरिकी नागरिक इस टैरिफ का विरोध कर रहे हैं.विरोध के पीछे ये तर्क दिया जा रहा है कि इस टैरिफ से अमेरिका के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचा सकता है. अमेरिकी ऐसा करके भारत को रूस और चीन के साथ अपने व्यापारिक रिश्ते मजबूत करने के लिए उकसावा दे रहा है.
अमेरिकी अर्थशास्त्रियों और विश्लेषकों के मुताबिक भारत पर टैरिफ लगाना अमेरिका के औद्योगिक नीति के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.इस एक कदम से वैश्विक व्यापार और सहयोगी देशों के साथ अमेरिका के संबंध कमजोर हो सकते हैं.
अमेरिकी राजनीतिज्ञ कैरोल क्रिस्टीन फेयर ने एक वायरल वीडियो में ट्रंप के इस फैसले की आलोचना करते हुए हिंदी में एक अभद्र शब्द का उपयोग किया, जिससे इस मुद्दे पर अमेरिका में भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. यह विरोध भारत के रूस से तेल खरीदने के मुद्दे और ट्रंप की संरक्षणवादी नीतियों से जुड़ा है, जिसे कई अमेरिकी विशेषज्ञ भू-राजनीतिक दबाव के रूप में देखते हैं.
अमेरिका के राजनीति के विशेषज्ञ कैरोल क्रिस्टीन फेयर ने पाकिस्तानी ब्रिटिश पत्रकार को दिए साक्षात्कार में अमेरिका के राष्ट्रपति @realDonaldTrump को चूतिया बोला। 🤣🤣🤣
हरकते ऐसी करेगा ट्रंप तो चूतिया तो कहलाएगा ही।#DonaldTrump #DonaldTrumpTariffs #USA pic.twitter.com/iR6DcAbS8H
— Bharatvanshi Ajay (@bharatvanshi_aj) August 26, 2025
ऐसे में माना जा रहा है कि ट्रंप अपने लोगों के बीच भड़क रहे गुस्से से भी बेखबर नहीं हैं. ऐसे में संभवतह ट्रंप ये चाहते है कि भारत के साथ उनका रिश्ता भी ना बिगड़े और अपने पक्ष में भारत को झुकाने की रणनीति भी कामयाब हो जाये.

