Delhi results:दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बढ़त मिलने के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और इंडिया ब्लॉक के सहयोगी उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तनाव को लेकर उन पर कटाक्ष किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने एक संत का मीम साझा करते हुए लिखा, “और लड़ो आपस में!!!”
Aur lado aapas mein!!! https://t.co/f3wbM1DYxk pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 8, 2025
उमर अब्दुल्ला की एक्स पोस्ट स्पष्ट रूप से दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष के इंडिया ब्लॉक का हिस्सा दोनों दलों के बीच आंतरिक दरार की ओर इशारा करती है.
राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रैलियां कीं और दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में कथित भूमिका के लिए अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा.
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया
भाजपा 43 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आप 27 सीटों पर आगे है। राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 है. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 254 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। आप उम्मीदवार और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश सीट पर भाजपा की शिखा रॉय से 459 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी से 1149 वोट पीछे हैं.
आप लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जबकि भाजपा दो दशक से अधिक समय के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें-Delhi election result: बीजेपी का 27 साल का सूखा खत्म, रुझानों में भाजपा 43 सीटों पर आगे, आप 27 सीटों पर आगे