जमुई (रिपोर्टर-मो.अंजुम आलम) एक योजना की राशि भुगतान के बाद 12000 रुपया कमीशन लेते रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.Jamui Viral वीडियो में रोजगार सेवक पैसों की गिनती करते दिखाई दे रहा हैं और कई प्रकार की अनाप -शनाप बातें भी कर रहे हैं. योजना में कमीशन लेने का यह वीडियो जमुई में तेजी से वायरल Jamui Viral होने लगा है और बुधवार से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये हैं जमुई के रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल. कमीशन का पैसा ना मिले तो हो जाता है दिमाग खराब ….#viral #viralvideo #Bihar pic.twitter.com/cMqzjqr4Iz
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 4, 2024
Jamui Viral ‘ना मिले कमीशन तो हो जाता है दिमाग खराब’
दरअसल योजनाओं में भुगतान के तुरंत बाद कमीशन की राशि नहीं मिलने पर रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल का माथा खराब होने लगता है, बेचैनी हो जाती है.यS बात स्वयं रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल वायरल वीडियो में कहते दिखाई दे रहे हैं. अब जब वीडियो वायरल हो गया है , और आम लोगों के साथ साथ वीडियो जिला पदाधिकारी राकेश कुमार तक पहुंचा गया तो उन्होंने कड़ा फरमान सुनाया. उन्होंने कहा कि इस वायरल हो रहे वीडियो की जांच कराई जाएगी. जांच में मामला सत्य पाया गया तो बर्खास्त किया जाएगा.
कौन है बिदेश्वरी मंडल
मामला लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत नजारी पंचायत का है. यहां बिंदेश्वरी मंडल रोजगार सेवक के पद पर पदस्थापित हैं. मनरेगा के अंतर्गत साकल गांव में नरेश दास की जमीन से पारस सिंह के खेत तक पेइन की सफाई कार्य की स्वीकृति दी गई थी. उस काम के लिए जॉबकार्डधारी नरेश दास को आगे कर जॉब कार्डधारियों से उसके खाते में हस्तांतरित राशि से कमीशन वसूलने का जिम्मा दिया गया. नरेश दास को ये काम करने में एक-दो दिन की देरी हो गई. तो पंचायत रोजगार सेवक बिंदेश्वरी मंडल का माथा खराब होने लगा. उसने फोन लगाकर नरेश दास को बहुत कुछ उल्टा सीधा कह डाला. नरेश दास ने जैसे तैसे 12000 का इंतजाम किया और बिंदेश्वरी मंडल के आवास पर पहुंच गया. वहां बिंदेश्वरी मंडल ने कनीय अभियंता द्वारा सुनाई गई खरी खोटी का हवाला देते हुए कहा कि ऊपर के लोगों को उसकी हिस्सेदारी दे देने से आदमी निश्चिंत हो जाता है. इसीलिए कमीशन का पैसा जब तक नहीं आ जाता है, उसका माथा खराब रहता है. अनावश्यक टेंशन हो जाता है.
ये भी पढ़े :- Tejashwi Yadav: गया पहुंचे उपमुख्यमंत्री, महाबोधि मंदिर में की भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना
इसी बीच रोजगार सेवक नरेश दास से ₹12000 ही लेता है और शेष राशि 2 दिनो के अंदर देने की बात कहता है. फिर नरेश दास रोजगार सेवक के आवास से बाहर निकल जाता हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.