NTF For Doctors’ Safety : कोलकाता आरजी कर कालेज में लेडी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य कांड के बाद देश भर के डॉक्टरों के रोष को देखते हुए और डाक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन किया है. टास्क फोर्स का गठन करते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टस डीवाय चंद्रचूड़ ने कहा, “हम एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन कर रहे हैं जो वरिष्ठ और जूनियर डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत में अपनाए जाने वाले दिशा-निर्देशों के लिए सिफारिशें देगा.” सीजेआई ने कहा कि इस मामले में एक आम सहमति विकसित की जरुरत है . इसलिए हम राष्ट्रीय टास्क फोर्स के हिस्से के रूप में सदस्यों की एक सूची तैयार कर रहे हैं
NTF For Doctors’ Safety – सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय टास्क फोर्स के लिए दिये ये नाम
(1) सर्जन वाइस एडमिरल आरके सरियन
(2) डॉ रेड्डी, एशियाई राष्ट्रीय गैस्ट्रोलॉजी संस्थान के प्रबंध निदेशक
(3) डॉ एम श्रीनिवास, निदेशक एम्स, दिल्ली
(4) डॉ प्रतिमा मूर्ति, निमहंस, बैंगलोर
(5) डॉ पुरी, निदेशक, एम्स, जोधपुर
(6) डॉ रावत, गंगाराम अस्पताल, दिल्ली के प्रबंध सदस्य
(7) प्रो अनीता सक्सेना, पंडित बीडी शर्मा कॉलेज की कुलपति
(8) डॉ पल्लवी
(9) डॉ पद्मा श्रीवास्तव
(10) सर्जन वाइस एडमिरल आर सरीन
(11) डॉ डी नागेश्वर रेड्डी
(12) डॉ एम श्रीनिवास
(13)डॉ प्रतिमा मूर्ति
(14) डॉ गोवर्धन दत्त पुरी
(15)डॉ सौमित्र रावत
(16) प्रो अनीता सक्सेना, प्रमुख कार्डियोलॉजी, एम्स दिल्ली
(17)प्रोफेसर पल्लवी सप्रे, डीन ग्रांट मेडिकल कॉलेज मुंबई
(18) डॉ. पद्मा श्रीवास्तव, न्यूरोलॉजी विभाग, एम्स
राष्ट्रीय टास्क फोर्स के पदेन सदस्य:
भारत सरकार के कैबिनेट सचिव
भारत सरकार के गृह सचिव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष
राष्ट्रीय परीक्षक बोर्ड के अध्यक्ष
इन नामों को देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हालांकि कानून बनाने का अधिकार सरकार के पास है . इसलिए अब कानून बनाना सरकार के हाथ में है.
आपको बता दें कि कोलकाता को आरजी कर अस्पताल में 31 साल की डॉक्टर के साथ क्रूर दुष्कर्म के अपराध के बाद पूरे देश में डाक्टर्स अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. सरकार से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मांगे कर रहे हैं. इसी मामले में आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें सीजेआई ने डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नेशनल टास्ट फोर्स के गठन करने की बात कही .