पटना : उत्तर बिहार (Bihar Flood ) के अधिकांश इलाकों में बाढ़ के कारण लोगों के हाल बेहाल हैं. 4 दिन पहले भारी बारिश के बाद नेपाल से आने वाले 4 लाख 62 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने के बाद कोशी , महानंदा जैसी बड़ी नदियां लबालब हो गईं हैं और आस पास के तमाम इलाके बाढ़ की चपेट में आ गये हैं . सुपौल जिले के करीब 120 गांव जलमग्न हो गये. पांच हजार से ज्यादा लोगों के घरों मे पानी घुस गया है.
Bihar Flood ने किया हाल बेहाल
सुपौल के अलावा कटिहार गोपालगंज के बहुत से इलाके जल मग्न हैं. कटिहार जिले के 12 गांव बाढ Bihar Flood की चपेट में हैं. गोपालगांज के वैकुंठपुर में बाल्मिकी नगर बराज से पानी छोड़े जाने के बाद यहां भी 15 गांव बाढ Bihar Flood की चपेट में हैं. प्रशासन ने इलाकों से लोगों को बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया. आज एक बार फिर से बिहार सरकार ने बाढ़ से संबधित अपडेट जारी किया है जिसमें बताया गया है कि कई नदियां अभी भी खतरे के निशान से उपर बह रही हैं.
#BiharFlood Daily Update
प्रदेश की कई नदियों का जलस्तर आज भी खतरे के निशान से ऊपर है।
आज घाघरा और बागमती नदी के जलस्तर में कुछ स्थानों पर बढ़ने, जबकि गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, कमला बलान और कोसी समेत राज्य की सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में लगभग सभी स्थानों पर घटने की प्रवृत्ति… pic.twitter.com/V57dNCeGAt
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) August 19, 2023
राहत की खबर – नेपाल में बारिश कम होने पर नदियों का जलस्तर घटा
पिछल दो दिन में बारिश कम होने के बाद कोसी नदी का जलस्तर घटा है .कोसी बराज से शनिवार को दोपहर 12 बजे 1 लाख 38 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. शनिवार दोपहर तक हालात मे थोड़ा सुधार हुआ . अधिकांश लोगों के घरों से पानी निकल चुका है लेकिन उन घरों में अब कीचड़ और दलदल के कारण लोग बेहद परेशान हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें बहुत ही कम सहायता मिली है. लोग भूख और प्यास से बेहाल हैं. प्रशासन के पुख्ता इंतजाम का दावा खोखला होता दिखाई दे रहा है. हांलाकि सरकारी एजेंसियां दावे कर रही हैं कि लोगों को फूड पैकेट्स बांटे जा रहे हैं.
#बिहार सुपौल में बाढ प्रभावित इलाकों में लोगों के बीच फूड पैकेट बांटे जा रहे हैं । pic.twitter.com/0KvVJr6eGJ
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) August 19, 2023
सीएम नीतीश कुमार ने किया हवाई सर्वेक्षण
बाढ़ के कारण मचे हाहाकार की खबर सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई दौरे कर रहे हैं. शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने हेलिकॉप्टर से सुपौल और अन्य बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया .
बिहार सीएम नीतीश कुमार नें बाढ़ प्रभावित इलाको का हेलिकॉप्टर से जायजा लिया . pic.twitter.com/eSfmfnUda1
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) August 19, 2023