Sunday, July 20, 2025

’ना बिजली आयेगी, ना बिल आयेगा’..नीतीश कुमार के फ्री बिजली ऐलान पर यूपी के मंत्री की चुटकी…

- Advertisement -

No Electricity No Bill :  चुनावी साल में बिहार की डबल इंजिन सरकार में बड़ी बड़ी घोषणाएं हो रही है, जिसमें से एक घोषणा सीएम नीतीश कुमार ने 17 जुलाई को किया था. सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में अगले महीने य़ानी अगस्त से  125 यूनिट बिजली फ्री देने का प्रस्ताव केबिनेट से पास किया है. सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले पर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने चुटकी ली है. उन्होंने बिहार सीएम  की घोषणा पर कहा कि ‘ना बिजली आएगी, न बिल आएगा, हो गई बिजली फ्री. हम बिजली दे रहे हैं.’

No Electricity No Bill :यूपी में भी मिलेगी मुफ्त बिजली ?

दरअसल योगी सरकार के उर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा आज (शनिवार) मथुरा पहुंचे थे और यहां उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान एक पत्रकार ने मंत्री जी से पूछ लिया कि क्या बिहार की तरह उत्तर प्रदेश में भी बिजली फ्री होगी ? यानी 2027 में उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं , ऐसे में क्या बिहार की तरह फ्री बिजली बांटने में उत्तर प्रदेश का भी नंबर आयेगा.  इस सवाल के जवाब में एके शर्मा ने कहा, “बिहार में फ्री होगी लेकिन बिजली आएगी तब न फ्री होगी. जब बिजली आएगी ही नहीं तो बिल कहां से आयेगा, तो बिजली फ्री ही कही जाएगी. हमारे यहां हम बिजली दे रहे हैं.”

मुफ्त बिजली के लिए 3797 करोड़ खर्च करेगी सरकार 

बिहार सरकार ने एक अगस्त से पूरे राज्य में घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के घोषणा की है. इस योजना के लिए सरकार ने उर्जा विभाग को देने के लिए अतिरिक्त राशि भी मंजूर कर ली है.

बिहार राज्य सुचना विभाग से जारी बयान में कहा गया है कि बिहार सरकार इसके लिए राज्य पावर होल्डिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड को 3,797 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान करेगी.

इसके अलावा राज्य सरकार ने घोषणा की है कि घरेलू उपभोक्ताओं को अपनी बिजली की आपूर्ति को पूरा करने के लिए सरकार उनके घरों के छतों पर 1.1 किलोवाट क्षमता के सौरऊर्जा यंत्र लगाने के लिए वित्तीय सहायता भी देगी. सरकार की इस योजना से राज्य में लगभग 1.67 करोड़ परिवारों को फायदा होने की उम्मीद है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news