पटना : पटना से रहस्यमयी ढंग से लापता डाक्टर संजय की तलाश SDRF की टीम गंगा नदी में कर रही है.पुलिस की जांच से सन्देह बढ़ रहा है. दिनदहाड़े डाक्टर के इस तरह से गायब हो जाने से लोग सहमे हुए हैं.
आपको बता दें कि नालंदा मेडिकल कालेज (NMCH) के डॉ संजय पटना से मुजफ्फरपुर जाते हुए गांधी सेतु से गायब हो गये थे. परिजनों ने डॉक्टर के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम तलाश में जुटी है. घटना के दो दिन बाद भी जब डॉक्टर संजय का कुछ सुराग नहीं मिला है तो अब SDRF की टीम किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए गंगा नहीं में तलाश कर रही है.
पटना में रहस्यमयी ढंग से गायब हुए नालंदा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर संजय की तलाश में जुटी पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. SDRF की टीम गंगा नदी में तलाशी में जुटी है.#Patna pic.twitter.com/JV2UlmjAYm
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) March 3, 2023
ये भी पढ़े: –
PATNA : NMCH के डॉक्टर का अपहरण, गांधी सेतु से मिली कार, 24…