Tuesday, July 8, 2025

NMCH के लापता डॉक्टर की गंगा नदी में हो रही है तलाश, SDRF की टीम जांच में जुटी

- Advertisement -

पटना :  पटना से रहस्यमयी ढंग से लापता डाक्टर संजय की तलाश SDRF की टीम गंगा नदी में कर रही है.पुलिस की जांच से सन्देह बढ़ रहा है. दिनदहाड़े डाक्टर के इस तरह से गायब हो जाने से लोग सहमे हुए हैं.

आपको बता दें कि नालंदा मेडिकल कालेज (NMCH) के डॉ संजय पटना से मुजफ्फरपुर जाते हुए गांधी सेतु से गायब हो गये थे. परिजनों ने डॉक्टर के अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम तलाश में जुटी है. घटना के दो दिन बाद भी जब डॉक्टर संजय का कुछ सुराग नहीं मिला है तो अब SDRF की टीम किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए गंगा नहीं में तलाश कर रही है.

 

ये भी पढ़े: –

PATNA : NMCH के डॉक्टर का अपहरण, गांधी सेतु से मिली कार, 24…

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news