Nitish Kumar Vs Priyanka Gandhi : बिहार में विपक्ष के चुनावी सरगर्मी को रफ्तार देने 26 सितंबर को कांग्रेस की महासचिव और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी बिहार आ रही है. प्रियंका गांधी बिहार में अपने चुनाव कैंपेन की शुरुआत महात्मा गांधी के आंदोलन की भूमि चंपारण के मोतिहारी से करने जा रही हैं. 26 सितंबर को मोतिहारी में कांग्रेस ने बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसे प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी.
Nitish Kumar Vs Priyanka Gandhi : प्रियंका से पहले नीतीश पहुंचे चंपारण
हाल ही में हुई राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ और अब तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनावी यात्रा पर निकल गये हैं. नीतीश कुमार की इस यात्रा को उनकी 2024 में हो रही प्रगति यात्रा से जोड़ कर देखा जा रहा है. नीतीश कुमार ने अपनी यात्रा की शुरुआत चंपारण से की है.
चुनाव से पहले नीतीश कुमार चंपारण में योजनाओं की सौगात लेकर पहुंचे हैं. सीएम नीतीश पूर्वी आर पश्चिमी दोनों चंपारण के लिए सौगात लेकर पटना से निकले हैं. नीतीश कुमार ने अपनी पहली प्रगति यात्रा चंपारण से ही शुरु की थी. प्रगति यात्रा के दूसरे और तीसरे चरण में नीतीश कुमार ने चंपारण के आलावा नौ जिलों का दौरा किया गया था. अब एक बार फिर से नीतीश कुमार चंपारण ही पहुंचे हैं.
प्रियंका गांधी के आने से पहले सीएम का आना महज संयोग है ?
दरअसल राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के बाद बिहार में कांग्रेस की जमीन एक बार फिर से हरी हो गई है. माना जा रहा है कि इसी जमीन को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए प्रियंका गांधी बिहार में चुनाव प्रचार करने आ रही हैं. माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी का कोर फोकस महिलाओं पर रहेगा , जिसे आमतौर पर नीतीश कुमार का वोट बैंक माना जाता हैं. ऐसे में प्रियंका गांधी के आने का सबसे अधिक असर नीतीश कुमार के वोटर्स पर ही पड़ने की संभावना है. अब ऐसे में प्रियंका गांधी के आने से ठीक पहले खुद नीतीश कुमार का योजनाओं की सौगात लेकर चंपारण जाना महज संयोग है या नीतीश कुमार का प्रयोग, ये अभी साफ नहीं है. हलांकि जेडीयू के नेता इसे हल्का बता रहे हैं. जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर का प्रियंका गांधी के मोतिहारी आगमन पर कहना है कि ‘किसी के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, बिहार नीतीश कुमार का है और आगे भी रहेगा.
प्रियंका गांधी की रैली में कांग्रेस दिखायेगी अपनी ताकत !
वायनाड सांसद प्रियंका गांधी ने बिहार में अपनी पहली जनसभा के लिए चंपारण की मोतिहारी विधानसभा सीट को चुना है.वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का दबदबा है और लंबे समय से यहां से बीजेपी जीतती आई है. प्रियंका गांधी 26 सितंबर को मोतिहारी पहुंच रही है ओर दोपहर में करीब 1 बजे गांधी मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं और लोगो से अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील कर रहे हैं.
विधानसभा के गुणा गणित के हिसाब देखें तो पूर्वी चंपारण हर पार्टी के लिए बेहद अहम है. यहां 12 विधानसभा की सीटें हैं – रक्सौल, नरकटिया, सुगौली, हरसिद्धि, केसरिया, गोविंदगंज,कल्याणपुर, पिपरा, , मोतिहारी, मधुबन, चिरैया और ढाका.
वाल्मिकी नगर को मिली 1001 करोड़ के योजनाओं की सौगात
सीएम नीतीश ने वाल्मीकिनगर में लव कुश पार्क समेत मधुबनी डिग्री कॉलेज और दोन नहर सड़क समेत कई योजनाओं का शिलान्यास किया. जिसमें गंडक बराज के पास लव कुश पार्क का निर्माण भी शामिल हैं. वाल्मिकी नगर पहुंचकर सीएम ने यहां जीविका दीदीयों से मुलाकात की. सीएम नीतीश ने खासतौर से महिलाओं की बातें सुनी.
बेतिया में गरीबों को 2- 2 लाख रुपया देने का ऐलान
वाल्मिकी नगर के बाद सीएम नीतीश आज बेतिया पहुंचे , जहां उन्होंने उन परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया, जिन्हें बिहार के जातीय और आर्थिक सर्वेक्षण के दौरान आर्थिक रुप से बेहद कमजोर माना गया था. यहां सीएम नीतीश ने कहा कि सरकार हर 2 साल पर एक बार आर्थिक सर्वेक्षण करके राज्य की स्थिति को बेहतर करेगी.

