Wednesday, November 19, 2025

बिहार में एनडीए नेता के तौर पर नीतीश कुमार के नाम पर 3.30 बजे लगेगी मुहर, नीतीश कुमार आज ही सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश

- Advertisement -

Nitish Kumar’s Oath Ceremony : बिहार में नई सरकार के गठन के लिए भाजपा और जेडीयू की कवायदें जारी है. पटना में बुधवार की सुबह एक तरफ बीजेपी और दूसरी तरफ जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई जिसमें बीजेपी ने सम्राट चौधरी को तो जेडीयू ने नीतीश कुमार को अपने विधायक दल का नेता चुना. अब बिहार में एनडीए की सरकार बनाने के लिए दोपहर 3.30 बजे एनडीए के नेताओं की बैठक होगी, जिसमें दल के नेता के तौर पर विधायक का चयन होगा, जिसे बिहार में मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलाई जायेगी.

Nitish Kumar’s Oath Ceremony: बीजेपी का एक्शन प्लान

एनडीए विधायक दल की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि आज दोपहर 3.30 बजे बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए के नेताओं की बैठक होगी, जिसमें दल के नेता का चयन होगा.एनडीए के नेता के तौर पर इस बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगेगी. वहीं से नीतीश कुमार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के पास सरकार बनाने का दावा लेकर जायेंगे और प्रदेश में अपने नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

गांधी मैदान में होगा भव्य समारोह

बिहार में बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दसवीं बार शपथ लेने जा रहे हैं. नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर गुरुवार को सुबह 11:00 बजे पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शुरु होगा ,जो दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा. शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि इस शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के 2 लाख से ज़्यादा मतदाता इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे.समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. दिलीप जायसवाल ने कहा कि 20 नवंबर को होने वाला ये भव्य समारोह आने वाले समय में विकसित बिहार के सपने को पूरा करने के लिए होगा.

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  के साथ 20 अन्य मंत्री भी लेंगे शपथ

आपको बता दें कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में इस बार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व मे बनने जा रही सरकार में दोनो डिप्टी सीएम भी वही रहैंगे जो पिछली विधानसभा में  थे, यानी सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ही डिप्टी सीएम रहैंगे. इसके अलावा करीब 20 मंत्रियों को भी शपथ दिया जायेगा.इसमें जेडीयू के कोटे से 14 और बीजेपी के कोटे से 15 या 16 मंत्री होंगे. बताया जा रहा है कि चिराग पासवान की LJP स भी 2 पद विधायको को मंत्री पद मिलेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news