Wednesday, October 22, 2025

गजब आदमी है भाई…कहते हुए नीतीश कुमार ने भाजपा प्रत्याशी के गले में डाल दी माला..लोग ले रहे हैं चुटकी ….

- Advertisement -

Nitish Kumar  :  लंबे समय के बाद सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आने लगे हैं. बुधवार को सीएम नीतीश बीजेपी उम्मीदवार रमा निषाद के समर्थन में प्रचार करने मुजफ्फरपुर पहुंचे जहां उन्होंनो एक जनसभा को संबोधित किया. मंच पर सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद थे. इस दौरान एक मजेदार वाकया हुआ जो अब सोशल मीडिया पर भी जम कर शेयर किया जा रहा है.

Nitish Kumar की हरकत देख हंस पड़े सब लोग 

नीतीश कुमार बीजेपी प्रत्याशी रमा यादव के समर्थन के लिए मंच पर आये थे. उन्होंने सभा को संबोधित किया फिर मंच पर एक मजेदार वाकया हुआ.बीजेपी प्रत्याशी रमा निषाद जब मंच पर पहुंची तो सीएम नीतीश कुमार को उनका स्वागत करने के लिए माला दिया गया. सीएम नीतीश कुमार वो माला रमा निषाद को पहनाने लगे.. तभी जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने सीएम नीतीश से कहा कि मामला आप इनके हाथ में दीजिये… लेकिन नीतीश कुमार मुस्कुराते हुए वो माला रमा निषाद को पहना दिये. रमा निषाद को माला पहनाते हुए नीतीश कुमार ने अपने चुटीले अंदाज में कहा कि – हाथ में देने कह रहा है…गजब आदमी है भाई.और ये रहते हुए माला रमा निषाद को पहना दिया. जैसे ही सीएम ने माला रमा निषाद के गले में डाला , मंच पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी सीएम पर तंज कसा.

सीएम नीतीश कुमा की इस हरकत पर बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने चुटकी ली . तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में सवाल किया है कि –

“मुख्यमंत्री जी अगर स्वस्थ हैं तो लिखा हुआ भाषण पढ़ ऐसी हरकतें क्यों कर रहे है? “ तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के इस व्यवहार पर सवाल उठाते हुए उनके स्वास्थ्य पर सवाल उठाया है.

सीएम ने लोगों से लिया बीजेपी उम्मीदवार को जिताने का वादा

सीएम नीतीश ने रमा निषाद को माला पहनाने के बाद लोगों से कहा कि आप लोग अपना समर्थन देकर इन्हें जिताइये. फिर हम और केंद्र सरकार मिलकर यहां का विकास करेंगे. राज्य सरकार तो सहयोग देती ही रहती है, अब केंद्र सरकार से भी मदद मिलेगी.

पीएम मोदी 24 अक्टूबर को फिर आयेंगे बिहार

बिहार में पहले चरण की वोटिंग अब करीब दो सप्ताह का समय बचा है. ऐसे में एनडीए के प्रचार अभियान को फुल स्पीड में लाने के लिए पीएम मोदी एक बार फिर से बिहार पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी 24 अक्टूबर यानी छठ पूजा से ठीक पहले बिहार पहुंच रहे हैं. यहां पहुंचकर पीएम मोदी कर्पूरी ठाकुर के गांव से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाएं करेंगे. बीजेपी के चुनाव प्रचारकों में गृहमंत्री अमित शाह से लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्य योगी आदित्यनाथ तक शामिल हैं. भाजपा बिहार चुनाव में 40 स्टार प्रचारकों को जमीन पर उतारने वाली है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news