गया (Gaya): दलाई लामा की जासूसी के खबर के बाद शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बोध गया पहुंचे. यहां उन्होंने धर्मगुरु दलाईलामा से मुलाकात की .
दलाई लामा से मिले सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को यहां आकर दलाई लामा से मुलाकात की और पूरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया. सीएम नीतीश कुमार ने बोधगया में पूजा अर्चना की और बोधिवृक्ष के दर्शन किए. दलाई लामा से मुलाकात के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि उन्हें खुशी है कि दो साल के कोरोना रुकावट के बाद इस साल लाख की संख्या में टूरिस्ट बोध गया पहुंचे हैं.
@NitishKumar @DalaiLama
बोध गया में कालचक्र का आयोजन चल रहा है.इस कार्यक्रम में दुनिया भर से आये बौद्धभिक्षु जमा हुआ हैं. खुद दलाई लामा यहां प्रवचन देने के लिए पहुंचे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने भी बोध गया मंदिर में पूजा अर्चना की. pic.twitter.com/Ua4b8UL6XA— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 30, 2022
कलचक्र पूजा का है बड़ा महत्व
जैसे की हमने आपको बताया कि दलाइ लामा इन दिनों भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली बोध गया में हैं, वो यहां चल रहे काल चक्र पूजा के कार्यक्रम में प्रवचन कर रहे हैं. बोध गया में होने वाला ये कालचक्र दुनिया भर क बौद्ध धर्म अनुयायियों के लिए एक बड़ा आयोजन है . इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने दुनिया भर से बोध धर्म को मानने वाले और पर्यटक आते हैं. इस पूजा की महत्ता बौद्ध धर्म के अनुयायी के बीच कितनी है यह इस बात से समझा जा सकता है कि इस पूजा में खुद वर्तमान में बौद्ध धर्म के सबसे बड़े धर्म गुरु दलाई लामा हिस्सा ले रहे हैं इस समय भी बोध गया हमें हजारों लोग देश विदेश से आये हुए हैं.
गया में पाए गए हैं कोरोना पॉजेटिव केस
बोधगया में विदेशी बौद्ध भिक्षुओं और पर्यटकों के जमा होने के साथ ही कोविड के भी कई मामले सामने आये हैं. सोमवार को इंग्लैंड और म्यांमार से आए कुछ यात्रियों के पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप भी मच गया था लेकिन अब प्रशासन ने मामला संभाल लिया. अब खुद सीएम नीतीश ने भी आश्वस्त किया कि लोगों की सुरक्षा और सेहत का खास ख्याल रखा जा रहा है .
@NitishKumar
गया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि कोरोना संकट के बाद इस साल एक लाख से ज्यादा पर्यटक गया पहुंचे है. पिछले कुछ दिनों में कई कोविड संक्रमित मरीजों के मिलने का मामला भी सामने आया है. सीएम नीतीश ने आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. pic.twitter.com/iVeOit9uEe— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 30, 2022
जासूस महिला हुई किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि जब से दलाई लामा की जासूसी की खबर सामने आई थी तब से पूरे बिहार, खास कर गया पुलिस की नींद उड़ी हुई थी लेकिन पुलिस प्रशासन ने चुस्ती दिखाते हुए संदिग्ध जासूस महिला को मात्र कुछ घंटों में ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रशासन की तरफ से बताया गया कि संदिग्ध जासूस महिला बौद्धभिक्षु के रुप में लोगों के बीच घुल मिल कर रह रही थी.