Saturday, November 15, 2025

Nitish Kumar ने बिहार में प्रचंड जीत के लिए पीएम मोदी का जताया आभार और जनता से किया वादा कि बिहार को बनायेंगे नंबर 1 राज्य

- Advertisement -

Nitish Kumar : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद अब एनडीए परिणामों में भी बड़ी जीत की ओर अग्रसर है. इस प्रचंड जीत के लिए नीतीश कुमार ने राज्य की जनता के साथ साथ एनडीए के अपने सभी सहयोगियों का आभार जताया है.

Nitish Kumar ने पीएम मोदी का जताया आभार

बिहार में एनडीए गठबंधन का चेहरा रहे सीएम नीतीश कुमार ने इस प्रचंड जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है. नीतीश कुमार ने इस जीत के लिए पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा है-

“ बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है. इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद.  आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद. एन॰डी॰ए॰ गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है.”

नीतीश कुमार ने इस जीत के लिए एनडीए के दूसरे सहयोगियों को भी धन्यवाद कहा है. नीतीश कुमार ने लिखा है – “श्री चिराग पासवान जी, श्री जीतन राम मांझी जी एवं श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार. आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा.”

शाम 6.30 बजे तक आये परिणाम  

शाम 6.30 बजे तक आये चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है और 49 सीटों पर जीत दर्ज करके सबसे आगे है. बीजेपी अभी 38 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है . वहीं जनता दल यूनाइटेड ने 33 सीटों पर जीत दर्ज की है और 51 सीटों पर अच्छी बढ़त के साथ आगे बढ़ रही है.

लोक जनशक्ति पार्टी ( आर) 5 सीटें जीत चुकी है, वहीं 14 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. एनडीए की अन्य सहयोगी पार्टियां भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

वहीं महा गठबंधन की बात करें तो सबसे बड़ी पार्टी राजद अपने वजूद के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली राजद ने अब तक 8 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं 17 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.

इस चुनाव में सबसे बुरी हालत कांग्रेस पार्टी की हुई है. कांग्रेस पार्टी को केवल एक सीट पर जीत मिली है. वहीं 5 सीटों पर आगे चल रही है.

Bihar Assembly Election Result 2025
Bihar Assembly Election Result 2025
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news