Friday, February 7, 2025

Nitish Government : नीतीश सरकार की बदली विश्वासमत हासिल करने की तारीख, अब इस डेट को होगा फ्लोर टेस्ट

पटना : बिहार विधानसभा का बजट सत्र अब 10 फरवरी की जगह 12 फरवरी से शुरु होगा. बिहार की नई नीतीश सरकार Nitish Government को सदन में अपना बहुमत साबित करना है. इसके लिए पहले विधानसभा सत्र के पहले दिन की तारीख 10 फरवरी तय की गई थी. अब जब विधानसभा सत्र की तारीख बढ़ाई गई है तो विश्वास मत हासिल करने की तारीख भी बदल गई है.

Nitish Government का फ्लोर टेस्ट 12 फरवरी को 

नीतीश सरकार 12 फरवरी  को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेगी और इसके बाद 13 फरवरी को राज्य का बजट पेश किया जायेगा. दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर 9 फरवरी से 11 फरवरी तक पटना में नहीं रहैंगे, इसलिए विधानसभा के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. राज्यपाल की तऱफ से सत्र की तारीख में बदलाव करन के लिए सरकार को आदेश दे दिये गये हैं.

राजभवन से पत्र आने के बाद सम्राट चौधरी सीएम से मिलने पहुंचे

गुरुवार को राजभवन से पत्र आने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास एक अणे मार्ग पहुचे. सम्राट चौधरी ने सीएम को राज्यपाल के पत्र की जानकारी दी और आगे की रणनीतियों पर विचार किया.इस दौरान नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे.

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 12 फरवरी से 1 मार्च तक

बिहार विधान मंडल का बजट सत्र 19 दिन चलेगा. इस दौरान कुल 11 बैठकें होंगी. बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर दोनो सदनों को संयुक्त रुप से संबोधित करेंगे. विधानमंडल के संयुक्त सत्र में नीतीश सरकार समर्थन प्राप्त करेगी फिर आगे का कार्यक्रम होगा.इस दिन नये विधानसभा अध्यक्ष भी पदभार ग्रहण करेंगे.13 फरवरी को राज्य का बजट पेश होगा.

ये भी पढ़े:- भारतीय मूल की Akshita Thakur ने बढ़ाया देश का मान , संयुक्त राष्ट्र…

23 फरवरी को पेश होगा अनुपूरक बजट

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 14 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक विधानमंडल का सत्र स्थगित रहेगा. 19 फरवीरी को बजट पर चर्चा होगी और सरकार अपना जवाब भी देगी. 20.21 22 फरवरा को बजट अनुदानों पर पक्ष और विपक्ष अपनी राय रखेंगे, और फिर बजट की स्वीकृति के लिए मतदान होगा. 23 फरवरी को अनुपूरक बजट पेस होगा. 24, 25, 26 फरवरी को विधानसभी की बैठकें नहीं होंगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news