Thursday, April 24, 2025

नीतीश सरकार तानाशाह है और उसकी पुलिस निरंकुश है – विजय सिन्हा

अभिषेक झा,ब्यूरो चीफ

पटना : बक्सर की घटना से नाराज नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार पर हमला बोला. नाराजगी जाहिर करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि बक्सर के चौसा में पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई सरकार की तानाशाही व दमनकारी नीतियों का परिणाम है. किसानों को हर हाल में उनकी अधिगृहित जमीन का नई दर से वाजिब मुआवजा सरकार तुरंत दे और रात के अंधेरे में पुलिस की बर्बर करवाई की उच्चस्तरीय जांच कराई जाय.

रात के अंधेरे में पुलिस ने घर में घुस कर मारपीट क्यों की

विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार तानाशाह और उसकी पुलिस निरंकुश हो गई है. सरकार की दमनकारी नीति का ही परिणाम बक्सर की घटना है. सरकार को बताना चाहिए कि शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से जमीन का वाजिब मुआवजा मांग रहे किसानों के घर में रात के अंधेरे में पुलिस घुस कर लाठियां क्यों बरसाई ? पुरुषों के साथ महिलाओं और बच्चों तक की बेरहमी से पिटाई क्यों की गई? कुछ किसानों को किस आरोप में रात में उठा कर पुलिस ले गई? क्या पुलिस की गुंडागर्दी जंगलराज और गुंडाराज की झांकी नहीं है?

कंस्ट्रक्शन कंपनी और अधिकारियों की मिलीभगत

उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन कंपनी और राज्य सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत का ही नतीजा है कि 85 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से मुआवजे की मांग कर रहे किसानों की अनसुनी की गई और उनका दमन करने के लिए रात के अंधेरे में उनके घरों में घुस कर उनकी मार-पिटाई की गई.

पिकनिक है समाधान यात्रा

राज्य की सरकार एक ओर जहां प्रतिभा घोटाला कर नौजवानों की उम्मीदों को कुचल रही है, वहीं मुख्यमंत्री अपने पिकनिक के लिए समाधान यात्रा का ढोंग कर विकास कार्यों में व्यवधान पैदा कर रहे हैं. दूसरी ओर अपराधियों और पुलिस के बीच में आम जनता पिस रही है. बिहार में हर स्तर पर प्रशासनिक अराजकता व्याप्त है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news