Monday, January 26, 2026

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, 18 एजेंडो पर लगी मुहर

पटना (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ)

मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट की बैठक में कुल 18 एजेंडों पर मुहर लगी है। सरकार ने पशु एवं मत्स्य संसाधन, पंचायती राज, नगर विकास एवं आवास, परिवहन, वित्त, समाज कल्याण, सहकारिता, स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, गृह और परिवहन विभाग के महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अपनी मंजूरी दे दी है.

बिहार कैबिनेट ने अहम फैसला लेते हुए प्रदेश में शिक्षकों की बहाली पर कैबिनेट की मुहर लगा दी है, यानी अब बहाली के लिए वैकैंसी निकलाने का रास्ता साफ है. कुल 1 लाख 78 हज़ार 26 पदों पर शिक्षकों की बहाली पर कैबिनेट की मुहर  लगी है.

राज्य में विभिन्न स्तरों पर बहाली के लिए संख्या तय की गई है.  1 से 12 कक्षा तक के लिए 57618 पद, 9 और 10 की कक्षा के लिए 33186 पदों पर बहाली होगी.

Latest news

Related news