Tuesday, January 13, 2026

बिहार के युवा भाजपा नेता नितिन नबीन बने पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष,प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

Nitin Nabin : भाजपा  के केंद्रीय नेतृत्व ने रविवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए भाजपा के लिए नये कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन किया है. बड़े बड़े नामों के अटकलों को विराम देते हुए बीजेपी ने बिहार सरकार के एक युवा मंत्री नितिन नबीन को बीजेपी का कार्यकारी पार्टी अध्यक्ष बना दिया है. नितिन नबीन वर्तमान में बिहार के एनडीए सरकार में मंत्री हैं. पार्टी के एक बेहद युवा सदस्य को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना कर बीजेपी ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है.

Nitin Nabin : लंबे समय से भाजपा को पार्टी अध्यक्ष का इंतजार  

दरअसल बीजेपी में पिछले एक साल से भी अधिक समय से नये पार्टी अध्यक्ष के चयन पर विचार चल रहा है लेकिन अब तक किसी एक नाम पर मुहर नहीं लग पाई है.अब ऐसा लग रहा है कि पार्टी को नया फुलटाइम पार्टी अध्यक्ष मिल सकता है. नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का मतलब है कि जब तक भाजपा नेतृत्व नया फुलटाइम अध्यक्ष नहीं चुन लेती  हैं, तब तक नितिन नबीन ही पार्टी की कमान संभलाते नजर आएंगे.

आमतौर पर बीजेपी में चुनाव प्रक्रिया से पहले कार्यकारी अध्यक्ष चुना जाता है और अक्सर कार्यकारी अध्यक्ष को ही चुनाव के बाद फुलटाइम प्रेसिडेंट बना दिया जाता है. इस बार भी ऐसा माना जा रहा है कि 14 जनवरी के बाद अगर भाजपा अपने नये अध्यक्ष के लिए चुनाव करती है  तो सबसे अधिक संभावना है कि नितिन नबीन को ही ये जिम्मेदारी सौंप दी जाये.

कौन हैं भाजपा के नये कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष  नितिन नबीन ?

23 मई 1980 को पटना में बीजेपी के दिग्गज नेता और जेपी आंदोलन से जुड़े नेता नवीन किशोर सिन्हा के घर नितिन नबीन का जन्म हुआ. स्वर्गीय नवीन किशोर प्रसाद बिहार में विधायक थे. नितिन नबीन का राजनीति में प्रवेश उनके पिता के स्वर्गवास के बाद 2006 में हुआ. तब इन्होने अपने पिता के स्थान पर उपचुनाव जीता और इसके बाद लगातार 5 बार पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट से (2010, 2015, 2020, 2025) चुनाव जीत तक कर विधायक  और मंत्री रहे  हैं.

 बीजेपी संगठन में नितिन नवीन के प्रदर्शन रहा है शानदार

बीजेपी में एक संगठन कार्यकर्ता के तौर पर नितिन नबीन ने बिहार के साथ- साथ छत्तीसगढ़ में भी बेहतरीन काम किया है. बिहार विधानसभा चुनाव में इन्होने पार्टी के लिए बेहतरीन काम किया और प्रदेश में बीजेपी की जीत में जबर्दस्त योगदान दिया. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मजबूत करने की जिम्मेदारी भी इन्होने निभाई है.

 पीएम मोदी ने नितिन नबीन को दी बधाई

भाजपा में नये कार्यकारी अध्यक्ष के चयन के बाद प्रधानमंत्री दी ने नितिन नबीन को बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि “नितिन नबीन ने एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. वे एक युवा और परिश्रमी नेता हैं, जिनके पास संगठन का अच्छा-खासा अनुभव है. बिहार में विधायक और मंत्री के रूप में उनका कार्य बहुत प्रभावी रहा है, साथ ही जनआकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्होंने पूरे समर्पण भाव से काम किया है. वे अपने विनम्र स्वभाव के साथ जमीन पर काम करने के लिए जाने जाते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि उनकी ऊर्जा और प्रतिबद्धता आने वाले समय में हमारी पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएगी. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक बधाई.”

Latest news

Related news