Friday, September 20, 2024

Mahua Moitra: निशिकांत दुबे का नया आरोप, कहा-महुआ मोइत्रा भारत में थीं तब दुबई में खोली गई उनकी संसदीय लॉगिन आईडी

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ संसद में ‘पूछताछ के बदले पैसे’ के गंभीर आरोपों के बीच, लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे ने शनिवार को नया आरोप लगाया है. निशिकांत दुबे का कहना है कि, जब वह (महुआ मोइत्रा) भारत में थीं तो उनकी संसदीय आईडी का इस्तेमाल दुबई में किया गया था.

एनआईसी ने दी जांच एजेंसियों को जानकारी

दुबे ने दावा किया है कि ये जानकारी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने जांच एजेंसियों को दी है. दूबे ने एक्स पर पोस्ट किया, “एक सांसद ने कुछ पैसों के लिए देश की सुरक्षा गिरवी रख दी. सांसद की आईडी दुबई से तब खोली गई जब तथाकथित सांसद भारत में थे. प्रधानमंत्री, वित्त विभाग और केंद्रीय एजेंसियों सहित पूरी भारत सरकार इस एनआईसी का उपयोग करती है, ”


विपक्ष को अभी भी राजनीति करनी है?

दुबे ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा “क्या तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्ष को अभी भी राजनीति करनी है? लोग निर्णय लेंगे. एनआईसी ने यह जानकारी जांच एजेंसी को दे दी है.” हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया की एनआईसी ने किस जांच एजेंसी को ये जानकारी दी है. अपने पोस्ट में, बीजेपी सांसद ने मोइत्रा का नाम भी नहीं लिया, जिन पर उन्होंने अदानी समूह और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए संसद में प्रश्न पूछने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत लेने और लाभ उठाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-AKhilesh Yadav: कांग्रेस पर फिर कसा अखिलेश ने तंज, कहा-“यह एक चमत्कार है कि अब कांग्रेस पार्टी जाति जनगणना चाहती है”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news