कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को दुहराते हुए ओलंपिक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि, पहलवान एशियन गेम्स में तभी हिस्सा लेंगे, जब सारे मसले सुलझ जाएंगे. मलिक ने हरियाणा के सोनीपत में मीडिया से बात करते हुए कहा, “आप नहीं समझ सकते कि हम मानसिक तौर पर रोज़ किस यातना से गुजर रहे हैं.”
#WATCH हम एशियन गेम्स तभी खेलेंगे जब ये सारा मुद्दा सुलझेगा: सोनीपत में पहलवान साक्षी मलिक pic.twitter.com/bJD9Rcxrs9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2023
सोनीपत में शनिवार को हुई महापंचायत
सोनीपत के छोटूराम धर्मशाला में पहलवानों की महापंचायत हो रही है. इस महापंचायत में सभी किसान संगठन और गैर राजनीतिक दल हिस्सा ले रहे है. महापंचायत में बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान पहुंचे है. इस दौरान बजरंग पुनिया ने कहा, सरकार के साथ जो बातचीत हम करके आए हैं उसे हम अपने समर्थन के बीच रखेंगे. जो संगठन और खाप पंचायत हो उनके सामने हम यह बातचीत रखेंगे.
#WATCH सरकार के साथ जो बातचीत हम करके आए हैं उसे हम अपने बीच में ही रखेंगे। जो हमारे समर्थन में खड़ी हैं, चाहे वह कोई संगठन हो या खाप पंचायत हो उनके सामने हम यह बातचीत रखेंगे: आज होने वाली महापंचायत पर पहलवान बजरंग पूनिया, सोनीपत pic.twitter.com/mOE8rwAsbs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10,2023
महापंचायत में क्या चर्चा हुई
रिपोर्ट्स के मुताबिक महापंचायत में चर्चा ये हुई कि अब जब डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ पॉक्सो एक्ट का इस्तेमाल नहीं होने से बृजभूषण सिंह को जमानत मिल सकती है. इस वजह से उसके खिलाफ सिर्फ छेड़खानी का केस दर्ज किया जाएगा. ऐसे में नई रणनीति बनानी होगी. यह भी तय हुआ कि बृजभूषण की गिरफ्तारी से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा. पंचायतों ने 15 जून के बाद ही अगला कदम उठाने का फैसला किया है.
फिजियोथैरेपिस्ट ने की महिला पहलवानों के आरोपों की पुष्टि
वहीं महिला पहलवानों को अब कुछ और लोगों का समर्थन भी मिलने लगा है. गीता फोगाट की फिजियोथैरेपिस्ट ने बृजभूषण पर पहलवानों के आरोप का समर्थन करते हुए कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत मलिक ने खुलासा किया है कि कुछ महिला पहलवानों ने 2014 में बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायतें की थीं. उन्होंने बताया कि कैसे लड़कियों पर सिंह के साथ देर रात में मिलने का दबाव डाला जाता था.
परमजीत मलिक ने कहा, “ये लड़कियां रात 10 बजे के बाद जा रही थीं. मैंने देखा कि जो लोग उन्हें वाहनों में लेने आए थे, वे बृजभूषण से जुड़े थे, जिसमें उनके ड्राइवर भी शामिल थे. बाद में लड़कियों ने पुष्टि की कि उनके साथ क्या हो रहा है.”
उन्होंने कहा कि, “लड़कियों ने हमें बताया कि उन्हें दबाव का सामना करना पड़ा, और उन्हें रात में बृजभूषण से मिलने के लिए कहा गया. उस समय कम से कम तीन लड़कियां थीं जिन्होंने इस बारे में सीनियर पहलवानों से बात की थी.”
पूर्व फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत मलिक ने ये बी दावा किया कि, उन्होंने पूरे मामले के बारे में तत्कालीन राष्ट्रीय कोच कुलदीप मलिक से बात की थी, लेकिन उन्होंने मामले को दबा दिया. आपको बता दें, परमजीत उन कुछ लोगों में शामिल हैं जिन्हें खेल मंत्रालय द्वारा नियुक्त निरीक्षण समिति ने बुलाया था.
ये भी पढ़ें- Gujarat ATS: गुजरात एटीएस ने पोरबंदर में आईएसआईएस मॉड्यूल को पकड़ा, 4 गिरफ्तार