बेगुसराय (संवाददाता – धनंजय झा) बिहार में आये दिन शराब बंदी को लेकर सरकार और प्रशासन की फजीहत हो रही है. एक तरफ सरकार शराबबंदी का दावा करती है वहीं शराब के राज्य में मौजीद होने के मामले रोजाना सामने आये हैं. कहने को तो बिहार में शराबबंदी 2016 से है,लेकिन कोई दिन ऐसा नहीं जाता है इससे जुड़ी खबर ना आए. कानून और पुलिस के कारवाई के बावजूद शराब तस्कर ,शराब तस्करी Liquor Smuggling से बाज नहीं आ रहे. तस्करों द्वारा शराब तस्करी Liquor Smuggling के लिए रोज नए नए तरीके खोजे जाते हैं. बिहार में शराब की तस्करी के लिए ऐसे ऐसे उपाय तरीके निकाले जाते हैं कि सुनने वाला हैरान हो जाये. ताजा मामला बेगुसराय से हैं.
पेट्रोल टंकी में शराब की तस्करी
बेगूसराय में पुलिस ने तस्करों के नए तरीके का पर्दाफाश किया है. बीते दिनों बेगूसराय पुलिस ने सिंघौल थाना क्षेत्र स्थित NH 31 पर 30 कार्टून शराब के साथ एक मिनी पेट्रोल टंकी को पकड़ा. तस्करी के इस नए प्रयोग से पुलिस भी हैरान है. बताया जा रहा कि शराब तस्करों द्वारा बड़ी होशियारी से शराब की बड़ी खेप, देहात में घूमने वाले मिनी पेट्रोल टंकी में 30 कार्टून विदेशी शराब छुपा कर ले जाया जा रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. सूचना के बाद जब मिनी पेट्रोल टंकी की तलाशी ली गई तो उस मिनी पेट्रोल टंकी के तहखाना में 30 कार्टून शराब छुपा कर रखा हुआ था. पुलिस को आता देख आनन फानन में मिनी पेट्रोल टंकी के चालक मौके से फरार हो गये.
शराब तस्करी का नया जुगाड़ , बेगूसराय मिनी पेट्रोल टंकी में 30 कार्टून विदेशी शराब के साथ धराये शराब तस्कर pic.twitter.com/SLz1LHQllj
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 19, 2023
शराब तस्कर पर होगी कारवाई
पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि शराब पीने और बेचने के मामले में कल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. मिनी पेट्रोल टंकी के कागजात के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.