लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में हुई झड़प के बाद विश्वविद्यालय ने नया आदेश जारी किया है जिसमें हॉस्टल में रहने वाले छात्र और छात्राओं को लिए नये निर्देश दिये गये हैं. विश्वविद्यालय ने अपने निर्देश मे कहा है कि छात्राएं रात के 8 बजे क बाद हास्टल से बाहर नहीं जा सकती है, वहीं छात्रों के लिए 2 घंटे की छूट देते हुए उनके रात 10 बजे के बाद हॉस्टल से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है. निर्देश में कहा गया है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
शुक्रवार -शनिवार की दरमियानी रात पुलिस के साथ झड़प
आपको बता दें कि शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात में Lucknow university में छात्रों के बीच मारपीट का मामल सामने आया था.छात्रों के दो गुट आपस मे भिड़ गये थे. छात्रों ने जम कर हंगामा किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी. इसके बाद ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने फैसला लिया है. अभी छात्रों की प्रतिक्रिया का इंतजार है.
छात्रों से सख्ती से निबटने की विवि प्रशासन की तैयारी
जिस घटना को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन सख्त हुआ उसके बारे में बाद में जो जानकारी निकल कर आ रही है उसके मुताबिक हॉस्टल से चाय पीने निकले छात्रों की पुलिस के साथ झड़प हुई और पुलिस ने छात्रों को पकड़-पकड़ कर पीटा. निहत्थे छात्रों की पिटाई की गई. इसके बाद नाराज छात्रों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की औऱ प्रदर्शन किया.
हलांकि ये छात्रों का पक्ष है लेकिन घटना के बाद से पूरे कैंपस में तनाव की स्थिति बनी हुई है. हालात को काबू मे रखने के लिए विश्व विद्यालय ने सख्ती करने का फैसला लिया है. अब देखना है कि छात्र इसे स्वीकार करते हैं या फिर इस पर भी प्रतिक्रिया आती है. प्रशासन हालात के नियंत्रण में रखने के लिए सख्त रुख अपना चुका है.ऐसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों में विश्व विद्यालय प्रशासन की तरफ से कुछ और भी सख्ती देखने को मिले.