New CEC Gyanesh Kumar : देश के नये मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम का फैसला है गया है. चुनाव आसुक्त ज्ञानेश कुमार देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त बनेंगे. ज्ञानेश कुमार मौजूदा सीइसी राजीव कुमार की जगह लैंगे. राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं.
New CEC Gyanesh Kumar के नाम को लेकर अधिसूचना जारी
पीएम मोदी की अगुवाई में हुई बैठक में देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के रुप में ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लग गई है. पीएम की स्वीकृति के बाद कानून मंत्रालय ने ज्ञानेश कुमार के नाम अगले सीईसी के तौर पर अधिसूचना जारी कर दी है. ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के आएएस अधिकारी है जो केरल कैडर से आते हैं. ज्ञानेश कुमार पिछले एक साल से चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं .
पीएम मोदी की अध्यक्षता में गठित कमिटी ने किया नाम तय
देश में मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन के लिए एक सलेक्शन कमिटी है, जिसमें प्रधानमंत्री के साथ नेता विपक्ष भी शामिल होते हैं. इस समिति में प्रधानमंत्री एक सदस्य को नामित कर सकते हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में तीन सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें नेता विपक्ष राहुल गांधी और पीएम मोदी की तरफ से नामित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए.
नये नियम से हुआ पहले सीईसी का चयन
पहले के नियम के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए नए नियम लागू होने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त के बाद बाकी बचे दो चुनाव आयुक्तों में से जो सबसे वरिष्ठ होता है उन्हें ही आमतौर मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर नियुक्त किया जाता था. अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक बने नये नियम से पहली बार ज्ञानेश कुमार नियुक्ति की गई है. सलेक्शन कमिटी की द्वारा नाम के चयन के बाद इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है.
वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 15 मई 2022 को पदभार संभला था. राजीव कुमार 2022 में देश की 16वें राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ 11 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव कराने के लिए जिम्मेदार रहे.