Saturday, January 17, 2026

NDA Meeting-TDP : बीजेपी को समर्थन देने से पहले चंद्रबाबू नायडू रख सकते हैं बड़ी शर्तें, आखिर क्या मांग रहे हैं नायडू

NDA Meeting-TDP : लोकसभा चुनाव में 400 पार के नारे के पिट जाने के बाद अब बीजेपी को सरकार बनाने के लिए अपने एनडीए सहयोगियों के समर्थन की दरकार है. बीजेपी को लोकसभा चुनाव में अपन दम पर केवल 240 सीटें मिली हैं जो बहुमत के आंकड़े से 32 सीटें कम हैं. ऐसे में अगर बीजेपी को सत्ता में लौटना है तो टीडीपी और जेडीयू जैसी पार्टियों पर निर्भर रहना होगा.

NDA Meeting-TDP : केंद्र में सरकार बनाने की कवायद 

केंद्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने मंगलवार से ही अपने सहयोगियों  को साधना शुरु कर दिया है. पीएम मोदी ने खुद मंगलवार को टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को विधानसभा में उनकी जीत और लोकसभा में बंपंर सीटें जीतने के लिए बधाई दी थी . इसके बाद ही उन्हें एनडीए की बैठक मे शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दिया. अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने भाजपा को समर्थन देने के लिए शर्ते रखी हैं. खबरें हैं कि चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए में रहते हुए बीजेपी को समर्थन देने के लिए  लोकसभा स्पीकर का पद और अपने हर एक तीन सांसद पर एक मंत्री पद की मांग कर सकते हैं.

आंध्रप्रदेश में TDP ने जीती 25 में से 16 सीटें 

चंद्रबाबू नायडू ने इस लोकसभा चुनाव में 16 सीटें जीती हैं. सूत्रों से जो जानकारी निकलकर आ रही है उसके मुताबिक चंद्रबाबू नायडू सरकार में शामिल होने से पहले  अपने लिए लोकसभा स्पीकर क पद और हर तीन सांसद पर एक मंत्री पद यानी नई सरकार मे कम से कम 5 मंत्री पद मांग सकते हैं. हलांकि अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है .

ये भी पढ़े:- Mayawati: चुनावों में खाता नहीं खुलने पर मुसलमानों से नाराज़ माया, बोली – आगे इनको काफी सोच समझ के ही चुनाव में मौका दिया जायेगा

बिहार में जेडीयू का 40 में से 14 सीटों पर कब्जा  

इसके  साथ ही बीजेपी जेडीयू के साथ भी बात कर रही है. नीतीश कुमार की जेडीयू ने  बिहार में लोकसभा की 14 सीटें जाती हैं.   ऐसेै में अगर केंद्र में अगल सरकार बीजेपी  की बनती है तो इसमें बिहार से नीतीश कुमार और आंध्रप्रदेश से चंद्रबाबू नायडू का बड़ा योगदान होगा. खबरें हैं कि इस बार केंद्र में डिप्टी पीएम बनाये जा सकते हैं.

Latest news

Related news