नवादा (रिपोर्टर अमृत गुप्ता) बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां लोगों ने अपनी मांगो को लेकर धरना देकर बैठ गए हैं. नवादा फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले नवादा सदर प्रखंड परिसर में प्रखंड अध्यक्ष रामराज कुमार के नेतृत्व में विभिन्न मांगे को लेकर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने एक दिवसीय धरना दिया.
ये भी पढ़ें: Bihar BJP: 2024 की रणनीति को लेकर हुई बैठक, सम्राट चौधरी बोले-सभी को…
धरना पर बैठे संगठन के जिला प्रवक्ता नवीन कुमार ने बताया कि ₹30000 प्रतिमाह तथा ₹300 प्रति क्विंटल कमिशन की मांग की है उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो 16 जनवरी को दिल्ली जाकर संसद का घेराव करेंगे. इस मौके पर सचिव सरफराज आलम, कृष्णा चौधरी रूपेश कुमार छोटे लाल साव सहित कई अन्य डीलर मौजूद रहे