Saturday, January 17, 2026

दीपिका पादुकोण के भगवा बिकनी पर नरोत्तम मिश्रा को आपत्ति, कहा सुधारें भूल नहीं तो एमपी में फिल्म रीलीज रोकने पर करेंगे विचार 

इंदौर

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान में दीपिका पादुकोण के भगवा बिकनी पहनने पर आपत्ति जताई है.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा, साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता को लेकर गाना फिल्माया गया है. मैं इसे ठीक नहीं मानता हूं. मैं फिल्म डायरेक्टर, निर्माता से कहूंगा कि इसे ठीक किया जाए.

दीपिका पादुकोण पहले भी JNU में टुकड़े टुकड़े गैंग के समर्थन में आ चुकी है. उससे पहले भी उनकी मानसिकता सामने आ चुकी है, और इसलिए मैं मानता हूं कि गाने का नाम बेशर्म रंग ये भी अपत्तिजनक है और इस गाने में जिस तरह से भगवा और हरा पहनाया गया है, गाने के बोल, फिल्म का नाम सामयिक नहीं है, इसमें भी सुधार किए जाने की आवश्यकता है…

अगर नहीं किया गया तो हम विचार करेंगे कि मध्यप्रदेश में फिल्म के प्रसारण करने दिया जाए या नहीं…

शाहरुख खान एक तरफ वैष्णो देवी के दर्शन करने जाते हैं, ये अच्छी बात है लेकिन दूसरी तरफ महिला को बिकनी में ले आते हैं ये भी ठीक नहीं है…

शाहरुख खान की बहु प्रतिक्षित फिल्म पठान देश भर में   25 जनवारी 2023 को रीलीज के लिए तैयार है. हाल ही में इस फिल्म का एक गाना बेशरम रीलीज हु आहै जिसमें अभिनेत्री  दीपीका पादुकोण बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं.

Latest news

Related news