Monday, December 23, 2024

Mukhtar Ansari:माफिया मुख्तार की बीवी के लिए अब छुपना होगा बेहद मुश्किल, पुलिस की 3 टीमें करेंगी अफशां की तलाश

मऊ: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के साथ साथ पूर्वांचल के ही माफिया मुख्तार अंसारी की बावी भी पुलिस के रडार पर है. लगतार दबिश और छापेमारी के बावजूद दोनों महिलाें पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर हैं.

police team for Mukhtar Ansari wife
police team for Mukhtar Ansari Wife

यूपी पुलिस की टीम टीमें करेगी अफशां अंसारी की तलाश

माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस की तीन टीमें आज अलग अलग ठिकानों के लिए रवाना हुई है. अफशां अंसारी अब यूपी पुलिस के लिए नाक का सवाल बन गई है. पिछले एक साल से  फरार अफशां अंसारी को कपड़ने की पुलिस की कोशिशें अब तक नाकाम रही है.इसलिए अब पुलिस ने अफशां की निशानदेही देने वालों को 25 हजार की जगह 50 हजार का इनाम दोने की घोषणा की है. इनाम की राशि को दोगुना कर दिया गया है.

3 team for mukhtar ansari wife arresting
3 team for Mukhtar Ansari wife arresting

यूपी पुलिस की तीन टीम गाजीपुर रवाना

पुलिस की सर्विलांस टीम के मुताबिक अफशां अंसारी की लोकेशन गाजीपुर के आसपास ट्रेस की गई है. इसलिए आज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लखनऊ से तीन टीमें गाजीपुर रवाना की गई हैं.इस टीम में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

अफशां अंसारी पर किन धाराओं दर्ज है मुकदमा

गाजीपुर पुलिस ने  12 कुख्यात अपराधियों का लिस्ट जारी की है इनमें एक नाम अफशां अंसारी का भी है. आफशां  अंसारी पर गाजीपुर थाने में धारा 406, धारा 420. धारा 386 और धारा 506 के तहत मामला दर्ज है. अफ़शा अंसारी के खिलाफ दक्षिण टोला थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. इस मामले में अफ़शा अंसारी पिछले 1 साल से फरार चल रही है. इस आरोप को अफशां अंसारी की तरफ से हाईकोर्ट में चुनौती भी दी गई थी लेकिन कोर्ट ने इश पर किसी तरह की राहत देने से इंकार कर दिया था.

मुख्तार परिवार की बढ़ी मुसिबत

2022 के हेट स्पीच मामले में मुख्तार अंसैरी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को एमपी एमएलए कोर्ट से झटका लगा . कोर्ट ने हेट स्पीच के मामले में जनानत देने से इंकार करते हुए अर्जी खारिज कर दी. अब्बास अंसारी पर पर 2022 में चुनाव प्रचार के दौरान सरकार बनने पर अधिकारियों की 6 महीने तक ट्रांसफर पोस्टिंग पर रोक लगाने की बात कही गई थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news