मुंबई : देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आज मुंबई के प्रसिद्ध सिद्दीविनायक मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. मुकेश अंबनी जब मंदिर के अंदर दाखिल हुए तो सबकी नजर एक छोटे से बच्चे पर टिक गई, जिसे खुद गोद में लेकर मुकेश अंबानी मंदिर पहुंचे. ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि मुकेश अंबानी का पोता पृथ्वी अंबानी था. मुकेश अंबानी सिद्धि विनायक के दरबार में अपने बेटे आकाश अंबानी, बहू श्लोका मेहता और पोते पृथ्वी अंबानी के साथ गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे .

जैसे ही मुकेश अंबानी मंदिर के अंदर आये सबकी नजर उनकी गोद में बैठे बच्चे पर टिक गई. मुकेश अंबनी अपने पोते के साथ मंदिर में बेहद खुश दिखाई दिये. दादा मुकेश अंबानी ने खुद अपने पोते पृथ्वी को को गोद में लेकर गणपति बप्पा के दर्शन करवाये.यहां पूरे परिवार ने विधि विधान के साथ सिद्धिविनायक की पूजा अर्जना की.
उद्योगपति मुकेश अंबानी मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में अपने बेटे आकाश अंबानी ,बहू श्लोका और पोते पृथ्वी के साथ गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे#Ambani #MukeshAmbani pic.twitter.com/lz0U2mQS7y
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) May 24, 2023
उद्योगपति मुकेश अंबानी का पूरा परिवार देश का सबसे बड़ा बिजनेसमैन परिवार होने के बावजूद धर्म में गहरी आस्था रखते हैं. ये बात कई मौके पर देखी गई है. अंबनी परिवार अपनी परंपराओं और संस्कारों के पालन में हमेसा आगे दिखाई देता हैं. परिवार में कोई भी शुभ अवसर हो या समारोह हो, पूरा अंबानी परिवार एक साथ भक्तियम नजर आता है. ऐसे आयोजनों में पत्नी नीता अंबानी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती हैं. इस समय भी मुकेश अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी, बहू श्लोका मेहता और पोते पृथ्वी के साथ गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहंचे .हलांकि यहां साथ में पृथ्वी अंबानी की दादी नीता अंबानी साथ नजर नहीं आई.