ऱांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी MS DHONI के पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर गिऱफ्तार कर लिये गये हैं. महिर को नोयडा से गिरफ्तार किया गया है. धोनी ने मिहिर दिवाकर के खिलाफ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था.
MS DHONI का पूर्व पार्टनर रह चुके है मिहिर दिवाकर
मिहिर दिवाकर एमएस धोनी के साथ कंपनी चलाने के आलावा क्रिकेटर भी रह चुका है. दिवाकर पर महेंद्र सिंह धोनी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी क्रिकेट अकादमी में गलत तरीके से महेंद्र सिंह धोनी के नाम का इस्तेमाल किया. उसने एमएस धोनी स्पोर्ट्स अकादमी और एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी के लिए फीस भी ली थी. कुल मिलाकर 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. मिहिर दिवाकर को नोयडा से गिरफ्तार करके जयपुर ले जाया गया है.
महेंद्र सिंह धोनी ने रांची में किया था केस दर्ज
दरअसल अरका स्पोर्ट्स मेनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी है, जिसके खिलाफ धोनी मे रांची जिला अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी. मिहिर दिवाकर और सौम्य दास इस कंपनी के डॉयरेक्टर हैं. मिहिर दिवाकर को पुलिस ने जयपुर में महेंद्र सिंह धोनी के नाम इस्तेमाल करके क्रिकेट एकेडमी खोलने के मामले में गिरफ्तार किया है.
धोनी आरका कंपनी में रह चुके हैं पार्टनर
दरअसल महेंद्र सिंह धोनी 2021 तक आरका कंपनी के साथ थे.लेकिन 15 अगस्त 2021 से धोनी ने इस कंपनी से अपना नाता तोड़ लिया. धोनी के कंपनी छोड़ने के बाद भी महिर दिवाकर की कंपनी उसके नाम का इस्तेमाल करती रही.महेंद्र सिंह धोनी ने मिहिर दिवाकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) धारा 420 467, 468, 471 औऱ 120बी ((धोखाधड़ी, कागजातों की जालसाजी ) के तहत मामला दर्ज कराया था.
मिहिर दिवाकर पर धोनी ने आरोप लगाया है कि मिहिर ने कंपनी खोलने के समय 2017 में जो करार किये थे. उस करार का पालन नहीं किया गया. अरका स्पोर्ट्स को फ्रेंचाइजी के लिए पैसे का भुगतान करना था, जो उसने नहीं किया. इसके अलावा कंपना ने महेंद्र सिंह धोनी के नाम का इस्तेमाल करने करने के बदले प्रोफिट शेयर करने की बात थी, जिसका मिहिर दिवाकर की कंपनी ने पूरी तरह से उल्लंघन किया.
ये भी पढ़े :- Misa Bharti : Loksabha 2024 के लिए बिहार घमासान-किसी ने पीएम को जेल पहुंचाने की बात की किसी ने दिलाई चपरासी क्वाटर की याद ….