Friday, November 8, 2024

MP Accident: मध्य प्रदेश के खरगौन में बड़ा हादसा, अब तक 15 की हुई मौत और 25 घायल !

मध्य प्रदेश के खरगोन से बड़ी खबर सामने आ रही है. खरगौन में बड़ा बस हादसा हुआ है. हादसे में इंदौर की ओर जा रही एक प्राइवेट बस हथिनी नदी पर बने पुल से नीचे गिर गई. खरगोन से करीब 40 किलोमीटर दूर दरभंगा में हुए इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 25 लोग घायल हुए हैं. राज्य सरकार ने हादसे में घायल लोगों के मुफ्त इलाज के साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह एक बस इंदौर की ओर जा रही थी. बस खरगोन में खरगोन टेमला मार्ग पर दसंगा के पास ही पहुंची थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा. तभी अनियंत्रित बस पुल से नीचे जा गिरी. बस के पुल से नीचे गिरने के बाद तेज आवास सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े. उन्होंने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया और तुरंत मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकालना शुरू कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी एक्टिव मोड में आ गई. तुरंत ही मौके की ओर एम्बुलेंस रवाना की गई और पुलिस टीम भी भेजी गई. पुलिस और एम्बुलेंस के मौके पर पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने कई घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली से नजदीकी अस्पताल भेजा गया. जहाँ डॉक्टरों ने 15 लोगों को मृत घोषित कर दिया है। जब की 25 लोग घायल है.

सरकार ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50 हजार और अन्य घायलों को भी 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news