रांची : रांची में झारखंड सीएम Hemant Soren के आवास पर हलचल काफी तेज हो गई है. राज्य के डीजीपी अजय कुमार और प्रमुख सचिव एल ख्यांगते सीएम आवास पहुंच चुके हैं. खबर है कि हेमंत सोरेन को ईडी किसी भी समय गिरफ्तार कर सकती है.इस बीच ये भी खबर है कि जेएमएम के विधायकों ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा तो राज्यपाल ने शाम 7.30 का समय जेएमएम के विधायकों के दिया था लेकिन अब समय को बदल कर 9.30 कर दिया गया है. इस बीच ये भी खबर है कि हेमंत सोरेन गिरफ्तार होने के बाद अगले 15 दिन तक ईडी की कस्टडी में रांची मे ही रह सकते हैं.
कथित जमीन घोटाला औऱ मनि लॉंड्रिंग के मामले में सीएम हेमंत सोरेन से आज सुबह से प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूचताछ कर रही है. ये पूछताछ सीएम आवास पर हो रही है …
Hemant Soren के आवास पर पहुंचे डीजीपी और प्रमुख सचिव
इस बीच सीएम आवास पर हलचल बढ़ी हुई है. पार्टी के विधायक सीएम आवास पर मौजूद हैं लेकिन पुलिस ने धारा 144 लागू करते हुए किसी भी तरह के विरोद प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. इस बीच दो टूरिस्ट बसें सीएम आवास के अंदर जाती हुए दिखाई दी हैं..खबर है कि जेएमएम अपने विधायकों को किसी सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कराने की तैयारी में हैं, ताकि उनकी सरकार को कोई खतरा ना हो. सीएम की गैर मैजूदगी में अगर सरकार गिराने की कोशिश की गई तो सभी विधायक की रजामंदी उनके साथ रहे. इस संबध में कल ही हेमंत सोरेन ने अपने सभी विधायकों से सादे कागज पर हस्ताक्षर ले लिया था.
#WATCH रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के परिसर में दो मिनी बसें प्रवेश करती देखी गईं।
कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED अधिकारियों की एक टीम मुख्यमंत्री सोरेन के आवास पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/3AhgWb9uDN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2024
ये भी पढ़े:-अवैध खनन मामला: फिर मुश्किल में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, ईडी ने गुरुवार को किया तलब
हेमंत सोरेन किसी भी समय होंगे गिरफ्तार,पत्नी संभालेगी पार्टी की कमान?
आपको बता दें कि ये आशंका पहले से जताई जा रही है कि कथित जमीन घोटाला औऱ मनि लॉंड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय किसी भी समय हेमंत सोरेन के गिरफ्तार कर सकती है . इसके लिए हेमंत सोरेन ने पहले ही तैयारी कर ली है. सोरेन ने ताजा हालत के मद्देनजर कल यानी मंगलवार को ही अपने विधायकों के साथ बैठक की थी और उनके ना रहने की स्थिति में राज्य की कमान किसे सौंपी जाये , ये तय कर दिया था. बताया जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने अपनी गैर मौजूदगी में पत्नी कल्पना सोरेन को कमान सौंपने के लिए विधायकों से बात की है. अगर हेमंत सोरेन गिरफ्तार हो जाते है कि विधायकों की तऱफ से कल्पना सोरेन के नेता घोषित कर दिया जायेगा.