Thursday, August 7, 2025

Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर पर पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप, इसी महीने की 6 दिसंबर को हुई थी शादी

- Advertisement -

नोएडा: इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा Vivek Bindra के खिलाफ नोएडा पुलिस ने केस दर्ज किया है. यह केस उनकी पत्नी ने दर्ज कराया है. ब‍िंद्रा की पत्‍नी का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई है. इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के यूट्यूब पर 21.4 मिलियन फॉलोवर और इंस्टाग्राम पर 3.9 मिलियन फॉलोवर है. विवेक बिंद्रा की शादी इसी महीने हुई थी.

Vivek Bindra की 6 दिसंबर 2023 को यानिका के साथ हुई शादी

विवेक बिंद्रा की इसी महीने 6 दिसंबर 2023 को यानिका के साथ शादी हुई. शादी के 8 द‍िन बाद ब‍िंद्रा की पत्नी ने थाने में शिकायत दी है. 14 दिसंबर को यान‍िका की तरफ से आरोप लगाया गया कि उनका पति विवेक उन्हें बुरी तरह से मारपीट करता है. पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर लिया है. मारपीट के इस मामले में यान‍िका के कान के परदे में चोट आने की बात सामने आई है. थाने पहुंची पत्नी की आंख भी काली थी और आरोप है कि यह हाल ब‍िंद्रा की पिटाई की वजह से हुआ है. नोएडा थाना सेक्टर 126 में यह FIR दर्ज हुई है.

पत्नी कैलाश दीप अस्पताल में भर्ती

पुलिस अधिकारियों का कहना कि पत्नी की शिकायत लिख ली गई है और वह मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. व‍िवेक ब‍िंद्रा के खिलाफ नोएडा के थाने में शिकायत पर साले वैभव ने बताया कि उनकी बहन की शादी इस साल 6 दिसंबर को व‍िवेक ब‍िंद्रा के साथ लल‍ित मानगर होटल में हुई थी. उनकी बहन यानिका और ब‍िंद्रा नोएडा के सेक्‍टर 94 के सुपरनोवा वेस्‍ट रेसीडेंसी में रहते हैं. विवेक का पत्नी के साथ मारपीट का व‍ीड‍ियो भी सामने आया है.

 

वैभव ने पुल‍िस को बताया है कि विवेक ने उसकी बहन को इतना पीटा है कि उसे कान से सुनाई देना बंद हो गया है. इतना ही नहीं विवेक ने उनकी बहन के बालों को भी खींचा जिसके चलते उनके सिर पर भी चोट आई है. उन्हें इलाज के लिए कड़कड़डुमा के कैलाश दीप अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-Wrestler Protest: साक्षी मलिक और बजंरग पुनिया ने मिलने पहुंची प्रिंयंका गांधी, कहा- बतौर…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news