Thursday, January 22, 2026

morbi bridge collapse:मोरबी हादसे का cctv सामने आया.

मोरबी (Morbi) हादसे में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.लगातार सेना और NDRF की टीम  नदी से शवों को ढ़ूंढ़ ढ़ूंढ़ कर निकाल रही है. मृतकों की संख्या लगातार बढ रही है. बीच हादसे का सीसीटीवी सामने आया है. ये वीडियो दिल को दहलाने वाला है.

वीडियो में साफ तौर से  देखा जा सकता है कि ब्रिज पर खड़े लोग मस्ती कर रहे हैं , सेल्फीज ले रहे हैं, इस बीच अचानक पुल हिलता हुआ सा महसूस हुआ, एख दो लोग अपने हाथ फैला कर शायद खुद को बैलेंस करने की कोशिश भी कर रहे थे. झूलता हुआ पुल होने के कारण लोगों को अस बात का अंदाजा तक नहीं हुआ होगा कि जिसे वो लोग हिलता हुआ पुल् समझ रहे हैं, वो दरअसल मौत का झूला बनने वाला है. महज चंद सेकेंड में पुल टूटा और लोगों की चीख पुकार मच गई. कई लोगों ने ब्रिज किनारा पकड़ा ताकि जान बच सके लेकिन कई बदनसीब ऐसे थे जिन्हें ये मौकै भी नहीं मिल पाया, सीधे पानी में एक के बाद एक दूसरे पर गिरते चले गये. कई लोगों की मौत तो एक दूसरे के नीचे दब जाने की वजह से भी हो गई. कई लोग लोहो के पुल के नीचे दब गये.

Latest news

Related news