Wednesday, August 6, 2025

Molestation of student : नालंदा में मनचलों की दरिंदगी, छेड़छाड़ का विरोध करने पर लड़की को जिंदा दफनाया

- Advertisement -

नालंदा: जिले के सरमेरा थाना इलाके के एक गांव में सोमवार को घर से पढ़ने के लिए निकली छात्रा के साथ मनचलों ने दिनदहाड़े सुनसान इलाके में छेड़खानी की Molestation of student कोशिश की, जिसका विरोध करने पर मनचलों ने छात्रा की बेरहमी पिटाई कर दी. इससे छात्रा बेहोश होकर गिर गई.

Molestation of student : लड़की को मरा समझ के दफनाया

मनचलों ने छात्रा को मरा समझकर सड़क किनारे जमीन में दफन कर दिया. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कुछ ग्रामीण रास्ते से गुजर रहे थे. उसके बाद छात्रा का किताब इधर-उधर फेंका हुआ देखा. जिसके बाद ग्रामीण की नजर सड़क किनारे छात्रा के दुपट्टे पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने छात्रा को अस्पताल पहुंचाया. इलाके में यह बात आग की तरह फैल गई. छात्रा की पहचान होने के बाद परिजन भी पहुंचे.छात्रा की मां ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन बस छूट जाने के कारण पैदल जा रही थी, उसी दौरान मनचलों ने छेड़खानी करने की कोशिश की.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

विरोध करने पर मनचलों ने जूता, मुक्का और पत्थर से मारपीट कर बेहोश कर दिया. इसको मरा हुआ समझकर जमीन में सर को दफन कर दिया. गांव के ग्रामीण की नजर पड़ी फिर इलाके में हल्ला हुआ था. यह पूरी घटना की बात जख्मी बेटी ने अपनी मां को बताई. इस मामले को लेकर सरमेरा थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा के साथ मारपीट की गई है. जख्मी छात्रा और परिजन का बयान ले लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पहली नज़र में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है फिर भी जांच की जा रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news