Saturday, July 5, 2025

छत्तीसगढ़ में Unified Command की बैठक ,भूपेश बघेल ने बताया ऐतिहासिक कदम

- Advertisement -

रायपुर:राजधानी रायपुर के सर्किट हाउस में आज यूनिफाइड कमांड Unified Command की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” यूनिफाइड कमांड Unified Command की बैठक में हमारे गृह मंत्री , मुख्य सचिव , डीजी , पैरामिलिट्री फोर्स के आला अधिकारी और सेंट्रल गवर्नमेंट के भी अधिकारी उपस्थित थे।

Unified Command पर बढ़ते कदम

भूपेश बघेल ने बताया कि हम जिस योजना और संकल्प Unified Command के साथ आगे बढ़ रहे हैं वो है विकास, विश्वास ,सुरक्षा .इस त्रिवेणी को लेकर हम आगे बढ़े और उसका सुखद परिणाम यह है कि आज नक्सली गतिविधियों में बेहद कमी आई है .दूसरी बात यह है कि हमने करीब 75 कैंप खोले हैं. पहले सिर्फ बफर जोन में कैंप खोलते थे आज कोर सेक्टर में सुकमा जैसे जिलों में 23 कैंप खोले हैं . स्कूल जो बंद पड़े थे उसे शुरू किया. हाट बाजार क्लीनिक योजना उसकी शुरुआत हम लोगों ने की. सड़कें और बड़े पुल पुलिया बनाएं. अब फोर्स डिपार्टमेंट की लोगों के साथ मित्रता बढ़ी. Unified Command की वजह से 650 गांव नक्सल से हम लोगों ने मुक्त कराया है.

क्या है बदलाव 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” बैठक के बाद जो सूचना है उसका आदान-प्रदान होता है.हम जॉइंट ऑपरेशन भी कर रहे हैं और जैसे कैंप में डॉक्टर रहते हैं तो ग्रामीणजनों का भी इलाज हो जाता है. पढ़े लिखे लोग ही नहीं है हमने शिक्षामित्र बनाया उस के माध्यम से पढ़ाई कराते हैं. खेलकूद में भी आ जाते हैं. इस तरह से जो हमारे जवान हैं उनको भी लगता है कि हम उस क्षेत्र में कुछ कर रहे हैं और गांव वालों को भी लगता है जवान हमारे लिए हैं.हमारी सुरक्षा के लिए हैं.पहले सड़क कटी हुई मिलती थी आज सड़क कटी हुई नहीं मिलती है क्योंकि पहले और अब में यह बड़ा परिवर्तन आया है.”

मोदी-अमित टॉपिक पर भी की बात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा ” छत्तीसगढ़ महतारी का तस्वीर तो यह लोग बनाए नहीं थे .रायपुर के कलेक्ट्रेट में जब पहली बार मूर्ति की स्थापना हुई तो भाजपा के लोग विरोध कर रहे थे .दूसरी बात यह है कि अमित शाह पिछले समय आए थे. एनआईए के उद्घाटन में और जब अपने कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ तो सौभाग्य से वह पोला के दिन था. वह नंदी का भी पूजा अर्चना किया. उसके पहले 15 साल तक पूजा नहीं हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि हम सवा दो लाख करोड़ों पर किसानों को दिए हैं , और कांग्रेस सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार कहते हैं कि हमने ज्यादा पैसा दिया ह

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news