पटना : पिछले कुछ दिनों से सीएम नीतीश कुमार Nitish Kumar जिस तरह के बयान दे रह हैं,उसने उन्हें सवालों के घेरे मे खड़ा कर दिया है. एक के बाद एक दिये विवादित बयानों के कारण नीतीश कुमार Nitish Kumarबिहार ही नहीं देशभर में चर्चा में हैं.ऐसे में पत्रकार लगातार नीतीश कुमार से सवाल कर रहे हैं. अब खबर आ रही है कि सीएम नीतीश कुमार Nitish Kumar ने बिहार में सरकारी कार्यक्रमों के कवरेज के लिए आने वाली मीडिया पर ही रोक लगा दी है.

Nitish Kumar के कार्यक्रम में कवरेज से रोके गये पत्रकार !
मामला मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान का है, जब सीएम नीतीश कुमार कार्यक्रम में पहुंचे तो मीडियाकर्मी भी कार्यक्रम की कवरेज के लिए पहुंचे. जब मीडियाकर्मी वीडियो बनाने लगे तो सीएम की सुरक्षा में लगे कर्मियों ने पत्रकारों को वीडियो बनाने से रोक दिया. जब पत्रकारों ने सुरक्षाकर्मियों से सवाल किया तो उन्हें कहा गया कि हमें उपर से आदेश हैं. हलांकि इस मामले में आधिकारिक रुप से कुछ नहीं कहा गया है लेकिन अनाधिकारिक रुप से सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के कवरेज पर रोक कर ये जता दिया कि फिलहाल सीएम के कार्यक्रम से मीडियाकर्मियों को दूर रखा जायेगा.
कार्यक्रम खत्म होने के बाद सीएम कार्यालय ने मीडिया के लिए एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दिया और उसके साथ कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं.
Nitish Kumar Moulana Azad Jayanti
जनता दरबार में फजीहत के बाद भी लगाई गई थी रोक
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार का प्रसारण रुकवा दिया था. किसी भी सोशल मीडिया पर जनता दरबार के प्रसारण पर रोक थी. फिर बिना अवाज के प्रसारण शुरु हुआ, कुछ समय बाद उसे भी बंद कर दिया गया.
जनता दरबार के प्रसारण पर सरकार ने रोक क्यों लगाई थी, इसके बारे में अब तक कोई ठोस जवाब नहीं आया है.
दरअसल जनता दरबार में कई ऐसे वाकये हुए हैं जिसमें नीतीश कुमार की फजीहत हुई है. जनता की शिकायत पर गृहमंत्री को ढ़ूंढने का मामला सामने आया. इसे सभी मीडिया हाउस ने प्रमुखता से उठाया क्योंकि जब नीतीश कुमार बिहार के गृहमंत्री को ढ़ूंढ़ने के लिए अधिकारियों को कह रहे थे, तब वो ये भूल गये कि बिहार के सीएम होने के साथ साथ नीतीश कुमार गृहमंत्री भी है.
ये भी पढ़े :-
Diwali Rush: आनंद विहार रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर घर लौटने वालों…
ये पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार ने मीडिया से दूरी बनाई है. इससे पहले भी कई बार वो सवालों से बचने के लिए मीडिया से दूरी बनेते नजर आये हैं. पिछले दिनों तो उन्होंने नाराज होकर ये कह दिया था कि अब हम मीडिया से बात ही नही करेंगे, फिर बाद में खुद आगे आकर बात की.