Monday, August 4, 2025

तेज तर्रार आईएएस मेधा रुपम बनी नोयडा की नई कलेक्टर, सीएम योगी ने सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

- Advertisement -

IAS Medha Rupm  :   उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर को पहली बार एक महिला डीएम मिली है. जिले की पहली महिला अधिकारी को तौर पर मेधा रुपम ने कार्यभार संभाल लिया है. माना जा रहा है कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ने उनकी कार्यशैली, नेतृत्व, क्षमता और अन्य जिलों मे तैनाती के दौरान कार्यानुभव को देखते हुए उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

IAS Medha Rupm:कौन हैं मेधा रुपम  

तेज तर्रार अधिकारी के तौर पर पहचान रखने वाली मेधा रुपम 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. बतौर आईएएस अधिकारी इनकी पहली पोस्टिंग बरेली में सहायक मजिस्ट्रेट (SDM) के पद पर हुई थी. मेधा नेशनल लेवल शूटर रह चुकी हैं.उनके पिता ज्ञानेश कुमार वर्तमान समय में केंद्रीय चुनाव आयुक्त हैं . इनका परिवार मूलरूप से आगरा का रहना वाला है.  बतौर आईएस अधिकारी  मेधा रुपम की उपलब्धियां कमाल की रही हैं.

डीएम बनने से पहले ग्रेटर नोयडा में रही तैनात  

नोयडा डीएम बनने से पहले मेधा लगभग एक साल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में  एसीईओ के रूप में काम कर चुकी हैं. ग्रेटर नोयडा प्रधिकरण में बतौर एसीईओ ये 24 फरवरी 2023 से जून 2024 तक तैनात रही थीं.

नोयडा प्रधिकरण में तैनाती के दौरान किये कई बड़े काम

नोयडा प्राधिकऱण में तैनाती के दौरान मेधा अपनी सक्रियता लेकर काफी चर्चा में रही हैं. इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में इंडस्ट्रिल लैंड का आवंटन, सफाई व्यवस्था, पिंक शौचालयों का निर्माण, नोयडा प्राधिकरण को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और शहीद विजय सिंह खेल परिसर को एक उन्नत केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए इन्होंने काफी योगदान दिया है.

नोयडा डीएम मनीष कुमार का हुआ तबादला

नोयडा में पूर्व डीएम मनीष कुमार की जगह पर मेधा रुपम को कार्यभार सौंपा गया है. यहां तैनात  डीएम मनीष कुमार को ट्रांसफर देकर प्रयागराज भेज दिा गया है. मनीष वर्मा फरवरी 2023 से नोयडा के डीएम थे. उनके लगभग ढाई साल के कार्यकाल में  प्रशासनिक जवाबदेही और भ्रष्टाचार के खिलाफ  कई काम देखने के लिए मिले. जनता के साथ सीधी बातचीत और समस्याओं के निस्ताकऱण में तत्परता दिखाने के कारण वो नोयडा में काफी सराहे गए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news