Friday, October 24, 2025

Mayawati: इंडिया गठबंधन से प्रधानमंत्री उम्मीदवार होने की खबरों के बीच बीएसपी सुप्रीमों ने किया ट्वीट, कहा- बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश में बीएसपी चुनाव अपने दम पर अकेले लड़ेंगी. बीएसपी सुप्रीमों मायावती Mayawati ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया शरारत पूर्ण खबरें न चलाएं. बीएसपी देश में लोकसभा का आम चुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है. ऐसी चर्चा थी कि मायावती को इंडिया गठबंधन अपना प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित करने वाला है.

Mayawati ने ट्वीट कर किया गठबंधन से इनकार

मायावती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि, “बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है. ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़. मीडिया ऐसी शरारत पूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए. लोग भी सावधान रहें.” इसके साथ ही मायावती ने कहा कि, “ख़ासकर यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं. इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं. किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल”

Mayawati tweet
Mayawati tweet

इंडिया गठबंधन की प्रधानमंत्री चेहरा होने की थी चर्चा

आपको बता दें ऐसी चर्चा थी कि मायावती की कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बातचीत चल रही है और मायावती आचार संहिता लगने के बाद इंडिया गठबंधन में शामिल होंगे. इस चर्चा के बीच ये भी कहा जा रहा था कि इंडिया गठबंधन ने मायावती को अपना प्रधानमंत्री चेहरा घोषित करने का फैसला किया है.
इंडिया गठबंधन एक दलित चेहरे पर 2024 लोकसभा चुनाव का दाव खेलना चाहता है इसलिए मायावती ने अबतक अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी नहीं की है.

ये भी पढ़ें-ED Raid: RJD नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर ED की छापेमारी, लालू के करीबी पर बालू माफिया से जुड़े मामलों में हुई रेड

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news