Friday, July 4, 2025

राजद सांसद मनोज झा ने CAA पर किया पलटवार, कहा -‘धर्म के आधार पर भेदभाव का अधिकार नहीं.’

- Advertisement -

नई दिल्ली : CAA लगभग पूरे देश में लागू हो गया है इसके साथ ही विपक्ष के नेताओं का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. RJD सुप्रीमो लालू यादव के करीबी राज्यसभा सांसद मनोज झा ने आज बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. CAA कानून को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इस कानून पर लगातार सवाल उठ रहें हैं. तीन प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने दावा किया है कि वो अपने राज्य में CAA लागू नहीं होने देंगे. अब इस मामले में RJD के राज्यसभा सांसद मनोज सिन्हा ने जोरदार पलटवार किया है. मनोज झा ने बोला की यह कानून कहीं से उचित नहीं है.

CAA से जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रही है सरकार – मनोज झा

मनोज झा ने कहा कि 2019 में यह कानून सदन से लागू हुआ था. उस वक्त भी हमारी पार्टी को जो कहना था कहा था. यह कानून संविधान के अनुसार नहीं है, हमारे देश के संविधान में धर्म के आधार पर भेदभाव करने का अधिकार किसी के पास नहीं है. मैं यह पूछना चाहता हूं कि श्रीलंका के तमिल हिन्दुओं ने क्या बिगाड़ा है. अब साढ़े चार साल बाद सरकार जागी है और इस कानून को लागू कर रही है. यह जनता को मूर्ख बनाने का प्रयास करते हैं.

वहीं CAA को लेकर पूरे देश में राजनीति गर्माई हुई है. इसी बीच मनोज झा ने कहा कि केंद्र सरकार के पास नौकरी पर बोलने के लिए कुछ भी नहीं है. बिहार में तेजस्वी जी ने नई लकीर खींच दी है. अब हर कोई उसी पर चलने की कोशिश में लगे हुए हैं. आप किसी से भी पूछ लीजिए नौकरी मतलब तो हर कोई तेजस्वी यादव बोलेगा. इसलिए इस पर कोई भी चर्चा नहीं करना चाहता है.

ये भी पढ़ें:BJP second list : लोकसभा 2024 के लिए बीजेपी ने जारी की 72 नामों के साथ दूसरी लिस्ट, जानिये किसे कहां से मिला टिकट और कौन हुआ आउट ?

RJD में बढ़ते अपराध के मामले को लेकर मनोज सिन्हा ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं जो किसी के नाखून काटने पर जंगल राज बताते थे. आज सर धर से अलग हो रहा है तो इसको कौन सा राज रहेगा. ये लोग बस दूसरो को देखते हैं, इन्हे अपना कुछ नज़र नहीं आता है. मनोज झा ने कहा कि हमे बताए आज बिहार में कौन सुरक्षित है. CAA को लेकर हर तरफ माहौल गगरमाया हुआ है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news