दिल्ली मणिपुर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट Supreme court ने संज्ञान लिया है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने इस घटना पर सरकार से कार्रवाई करने के लिए कहा है. चीफ जस्टिस ने कहा कि मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने के कल आए वीडियो से वास्तव में परेशान हैं.ये घटना परेशान करने वाली है. सरकार इस घटना पर तुंरत कार्रवाई करे.
Supreme court ने लिया संज्ञान
Supreme Court says it’s really disturbed over the video that came yesterday about two women paraded naked in Manipur.
Chief Justice of India DY Chandrachud asks the government to take action. pic.twitter.com/psLAC4GRKD
— ANI (@ANI) July 20, 2023
हंगामे के बाद जागे सीएम
मणिपुर की घटना पर सारा देश स्तब्ध है, इंसानियत और सभ्य समाज के मुह पर तमाचा मारने वाली एक घटना से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है. अब चौतरफा दवाब के बाद मणिपुर के सीएम ने बयान दिया है कि ये घटना इंसानियत के खिलाफ क्रूरता का है. मैंने ये वीडियो देखा है. मैने पुलिस को तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिये हैं. सरकार ये कोशिश करेगी कि दोषियों को मौत की सजा मिले.
We saw the video and I felt so bad, it's a crime against humanity. I immediately ordered the police to arrest the culprits and the state govt will try to ensure capital punishment for the accused, says Manipur CM N Biren Singh pic.twitter.com/4vBT6CMRn3
— ANI (@ANI) July 20, 2023