Sunday, January 25, 2026

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली के लिए ममता बैनर्जी ने की पीएम मोदी से अपील

बीसीसीआई अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली को हटाया जाना तय है. सौरव गांगुली की जगह पर अब पूर्व तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी 18 अक्टूबर को औपचारिक तौर पर BCCI के अध्यक्ष बना दिये जायेंगे.सौरव गांगुली को लेकर ममता बैनर्जी ने सोमवार को एक बायन दिया है, जिसने एक बार फिर से क्रिकेट की दुनिया में राजनीतिक दखलअंदाजी की कहानी उजागर की है. पश्चिम बंगाल सीएम ममता बैनर्जी ने बीसीसीआई के नये अध्यक्ष चुना जाने से ठीक एक दिन पहले  ये बयान देकर हलचल मचा दी है. ममता बैनर्जी ने कहा है कि सौरव गांगुली एक गैरराजनीतिक और लोकप्रिय खिलाड़ी हैं. उन्हें बीसीससीई से हटाया जा रहा है जबकि जय शाह (गृहमंत्र अमित शाह के बेटे) समेत कई पूर्व अधिकारियो को दूसरा मौका दिया गया है. ममता बैनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि सौरव गांगुली को हटाये जाने की भरपाई उन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में भेजकर ही पूरा किया जा सकता है. उन्हें राजनीति का शिकार नहीं बनाया जाना चाहिये. ममता बैनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि पीएम ये सुनिश्चित करें कि सौरव गांगुली को ICC के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए भारत से भेजा जायेगा.

सौरव गांगुली के बीसीबीआई अध्यक्ष पद से हटाये जाने की कहानी भी पेंचिदा है.सौरव गांगुली को छोड़कर बीसीसीआई के तमाम अधिकारियों जैसे जय शाह,राजीव शुक्ला समेत कई अधिकारियो को लगातार दूसरा मौका दिया गया लेकिन सौरव गांगुली पर कई आरोप लगे और उन्हें हटा दिया गया है. अंदरखाने ये खबर आती रही कि केंद्र से एक पावरफुल कैबिनेट मंत्री के दवाब के कारण सौरव गांगुली को हटाया गया क्योंकि वो कोलकाता से आते हैं.

अब ममता बैनर्जी के इस बयान ने उन खबरों को हवा दे दी है जिसमें राजनीतिक हस्तकक्षेप के आरोप लगाये जा रहे थे.

Latest news

Related news