Friday, April 25, 2025

Kolkata Lady Doctor Case में ममता बनर्जी का राहुल गांधी से सवाल, पूछा कांग्रेसी राज्यों का हाल

Kolkata Lady Doctor Case  कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज मे गुरुवार को 31 साल की डाक्टर के साथ हुए क्रूर बला’त्कार  और हत्या के मामले में बुधवार को राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल सरकार से सवाल किया कि निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून के बाद भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं?

Kolkata Lady Doctor Case में ममता बनर्जी का उल्टा सवाल 

राहुल गांधी के ट्वीट के बाद ममता बनर्जी ने  इंडिया गठबंधन के अपने सहयोगी राहुल गांधी पर पलटवार किया. ममता बनर्दी ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्यों में भी अपराध होते हैं. ममता बनर्जी ने अपने विरोधी सीपीआई (एम) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब में वामपंथी पार्टी सत्ता मे थी तब बंगाल मे जघन्य अपराध होते थे और कांग्रेस शासित राज्यो में भी ऐसी ‘कई घटनाएं’ सामने आई हैं.

कांग्रेस राज्यो में अपराध होते हैं तो क्या करते हैं आप ? – ममता बनर्जी   

ममता बैनर्जी  ने राहुल गांधी से सवाल किया कि मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपके राज्यों में कितनी घटनाएं हुईं, आप क्या कार्ऱवाई करते हैं ? सीपीआई और सीपीएम की सरकारों मे जघन्य अपराधों की भरमार थी और उस समय सरकार चुप रहती थी. चूंकि उस समय सोशल मीडिया नहीं था,इसलिए लोग इतने जागरुक नही थे.

ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह वामपंथी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन का जिक्र करते हु एकहा कि 2000 से 2011 तक उनके सत्ता में रहने के दौरान “कई जघन्य अपराध हुए”.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में किया लिखा है ?

आपखो बता दें कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में क्या लिखा है- राहुल गाधी ने लिखा – “कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की विभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है. पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है. इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं?”

एक महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी ममता बनर्जी का ऐसा बयान मानवीय संवेदनाओं पर सवाल खड़े करता है. ममता बनर्जी का बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ही को ट्रेनी डॉक्टर से दरिंदगी के मुद्दे पर राज्य प्रशासन पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के बजाय आरोपी को बचाने का प्रयास अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

ये भी पढ़े :- Kolkata rape-murder case: राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘ किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों…

पश्चिम बंगाल मे एक महिला मुख्यमंत्री के रहने के बावजूद एक 31 साल की होनहार युवा डॉक्टर के साथ दरिंदगी कर दी गई,लेकिन सरकार की मुखिया उन राक्षस दरिदों को सलाखों के पीछे भेजने की जगह  दूसरों को उनके छेद गिनाने में लगी हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news