Saturday, December 9, 2023

महाराष्ट्र में शिवसेना में पाला बदलने का सिलसिला जारी,15 में से 12 राज्य इकाइयां शिंदे के पक्ष में

महाराष्ट्र में शिवसेना में पाला बदलने का सिलसिला जारी है .मुंबई में पार्टी इकाई में फूट के बाद पार्टी की राज्य इकाइयों ने भी उद्धव ठाकरे की जगह सीएम एकनाथ शिंदे के पक्ष में अपना समर्थन दे दिया है.शिवसेना के 15 में से 12 राज्यों की स्टेट यूनिट ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व को अपना समर्थन दिया है.इससे पहले 8 इकाइयों  ने अपना समर्थन दिया था. जिन स्टेट यूनिट्स ने शिंदे के नेतृत्व में अपना समर्थन दिया,उनके नाम इस प्रकार हैं

दिल्ली शिवसेना राज्य प्रमुख संदीप चौधरी

मणिपुर राज्य प्रमुख टोंबी सिंह

मध्यप्रदेश के राज्य प्रमुख थाडेश्वर माहेश्वर

छत्तीसगढ राज्य प्रमुख धनंजय परिहार

गुजरात राज्य प्रमुख एस आर पाटिल

राजस्थान राज्य प्रमुखलखन सिंह पवार

हैदराबाद राज्य प्रमुख मयूरी अन्ना

गोवा राज्य प्रमुख जीतेश कामत

कर्नाटक राज्य प्रमुख कुमार ए हाकरी, और

पश्चिम बंगाल के राज्य प्रमुख शांति दत्ता

शामिल हैं

Latest news

Related news