दिल्ली : भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के 13 राज्यो में राज्यपालों की फेर बदल की है. महाऱाष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने अपने ने अपना इस्तीफ राष्ट्रपति को भेजा जिसे मंजूर कर लिया गया है. झारखंड के गवर्नर रमेश बैस महाराष्ट्र को महाराष्ट्र का नया गवर्नर बनाया गया है. महाराष्ट्र के 13 राज्यों में फेर बदल किये गये हैं .
महाराष्ट्र में भगत सिंह कोश्यारी के इस्तीफे से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. आदित्य ठाकरे ने इसे महाराष्ट्र के लिए एक बड़ी जीत बताते हुए ट्टीट किया–”महाराष्ट्र के लिए बड़ी जीत. महाराष्ट्र विरोधी राज्यपाल का इस्तीफा मंजूर हुआ. छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा ज्योतिबा पुले और सावित्री बाई फुले, संविधान, विधानसभा और लोकतांत्रिक आदर्शों का लगातार अपमान करने वाले को राज्यपाल के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता है!”
Big win for Maharashtra!
The resignation of anti Maharashtra Governor has finally been accepted!He, who constantly insulted Chhatrapati Shivaji Maharaj, Mahatma Jyotiba Phule & Savitri bai Phule, our Constitution, Assembly & democratic ideals, cannot be accepted as a Governor!
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) February 12, 2023
महाराष्ट्र के साथ 13 राज्यों के राज्यपाल बदले गये
गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश के नये राज्यपाल के रुप में नियुक्त किया गया है.
पार्टी ने मुझे जब भी जो ज़िम्मेदारी दी है मैंने उसे मेहनत और क्षमता के साथ किया है। मुझे पार्टी ने 11 बार टिकट देकर चुनाव लड़ने का मौका दिया। मुझे इस लायक समझा गया है तो मैं बिल्कुल उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा: असम का राज्यपाल बनाए जाने पर गुलाब चंद कटारिया pic.twitter.com/ZkVVyzTLeN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2023
ब्रिगेडियर (रि) बीडी मिश्रा के लद्दाख का उप राज्यपाल बनाया गया है. मिश्रा अभी तक अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल थे. अरुणाचल प्रदेश में कैवल्य विक्रम परनाइक(रि) को राज्यपाल बनाया गया है. छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया. नगालैंड में मणिपुर के राज्यपाल एल. गणेशन को राज्यपाल बनाया गया. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान मेघालय भेजे गये, वहीं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.