पटना : माफियाओं से निबटने के लिए उत्तर प्रदेश का योगी मॉडल देश भर में फेसम है. अब बिहार में जब एक बाऱ फिर से एनडीए की सरकार बनी है तो अब बिहार सरकार भी यहां के माफियाओं से निबटने के लिए Bihar Yogi Model योगी मॉडल की तर्ज पर बिहार में सख्त कानून बनाने के लिए नया बिल लाने की तैयारी में है. बिहार की नीतीश सरकार उत्तर प्रदेश सरकार की ही तरह माफिया और गुंडा तत्त्वों से निबटने के लिए सख्त कानून बनाने की तैयारी में है. यूपी की गैंगस्टर एक्ट की तर्ज पर अब बिहार में भी ने कानून बनाने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पास किया गया है.विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट की बैठक में नीतीश सरकार ने कानून के प्रारुप को मंजूरी दी है. बताया जा रहा है कि विधानसभा के इसी सत्र के दौरान बिल को पेश किया जायेगा.
Bihar Yogi Model में माफिया और भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम !
कैबिनेट से पास किये गये नये बिल के प्रारुप के मुताबिक इस कानून से प्रशासनिक कार्यलयों में व्याप्त भ्रष्टाचार से निबटने में मदद मिलेगी. सरकार इन कानूनों के सहारे सरकारी महकमों में होने वाली गड़बड़ी और माफिया राज से निबटने की तैयारी में है. नये कानून के मुताबिक भ्रष्टाचार को गंभीर अपराध की श्रेणी मे ऱखा जायेगा और इससे निबटने के लिए सख्त से सख्त सजा का प्रावधान होगा.
कैबिनेट की बैठक में 5 प्रस्तावों को मंजूरी
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट में कुल 5 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. बैठक में भ्रष्टाचार- माफिया राज पर सख्त कार्रवाई के लिए कानून के प्रारूप को स्वीकृति दी गई. बिहार में भ्रष्टाचार से निपटने के लिए जो एजेंसियां पहले से काम कर रही है , उन एजेंसियों की ताकत को और बढ़ाया जायेगा .बिहार में इस समय आर्थिक अपराध इकाई (EOW), निगरानी ब्यूरो और विशेष निगरानी इकाई है. सरकार इन एजेंसियों की तहत को और बढ़ायेगी.