Sunday, November 16, 2025

Madhubani के युवक ने बांग्लादेशी महिला को दिया धोखा, शादी का झांसा देकर हड़प लिए लाखों रुपए

- Advertisement -

मधुबनी : Madhubani के एक युवक पर बंग्लादेशी महिला ने धोखधड़ी का आरोप लगाया है. बांग्लादेशी महिला रुखसाना का कहना है कि मधुबनी के मुस्तकीम ने पहले उससे प्यार किया और फिर शादी का झांसा देकर उससे 5 लाख रुपए ठग लिए और फिर फरार हो गया.  8 जनवरी को भी बांग्लादेशी महिला दिल्ली से जयनगर थाना के परसा गांव पहुंची थी मुस्तकीम के घर उसे ढ़ूंढ़ने लेकिन मुस्तकीम अपने गांव में भी नहीं मिला .

Bangladesh Women
Bangladesh Women

ये भी पढ़ें: बिहार में Employed teachers को राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए पास करनी होगी परीक्षा

स्थानीय पुलिस और मुस्तकीम के घर वालों के समझाने बुझाने पर महिला फिर दिल्ली चली गई. दरअसल मुस्तकीम और रुखसाना दोनों दिल्ली में ही रहते हैं. लेकिन जब मुस्तकीम दिल्ली नही पहुंचा तो रुखसाना फिर दिल्ली से जयनगर पहुंची. फिलहाल वो मुस्तकीम को ढ़ूंढ़ने के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है.

Madhubani :  बहन की शादी के नाम की ठगी

रुखसाना के मुताबिक मुस्तकीम और रुखसाना जॉर्डन (देश) में रहकर एक ही कम्पनी में काम करते थे. वहीं दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और रुखसाना, मुस्तकीम के प्रेम जाल में फंस गई. दोनों जॉर्डन से दिल्ली के कोटला मुबारकपुर में आकर एक साथ रहने लगे. बहन की शादी के नाम पर मुस्तकीम ने रुखसाना से पांच लाख रूपये ले लिए और फिर लौटकर नहीं आया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news