Wednesday, August 6, 2025

Maan Ki Baat:नये साल का आनंद लें लेकिन सतर्क भी रहें -पीएम मोदी 

- Advertisement -

दिल्ली :आज रविवार को पीएम ने इस साल की आखिरी मन की बात की. मन की बात के 96वें संबोधन में पीएम मोदी ने देश वासियों को सतर्क करते हुए कहा कि कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है. इसलिए हमें हाथ धोने और मास्क पहनने जैसी सावधानियों का ज्यादा ध्यान रखने की जरुरत है.अगर हम सावधान रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे और हर्षों उल्लास में कोई कमी नहीं रहेगी.pm kovid

2022 में देश ने पकड़ी रफ्तार

पीएम मोदी ने कहा कि 2022 में भारत का दमखम देखने को मिला है. ये साल कई मायनों में बहुत प्रेरक रहा है. इस साल भारत ने अपनी आजादी के 75 साल पूरे किये हैं और अमृतकाल का प्रारंभ हुआ है. देश ने नई रफ्तार पकड़ी है और एक से बढ़कर एक काम हुए हैं.

अमृतकाल में देश हुए तिरंगामय

पीएम मोदी ने आजादी के 75 साल पर मनाये जा रहे अमृतकाल पर कहा कि “आज़ादी के 75 वर्ष के इस अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया. 6 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने तिरंगे के साथ सेल्फी भी भेजी. इस साल भारत को G20 समूह की अध्यक्षता की ज़िम्मेदारी भी मिली है. साल 2023 को G20 के उत्साह को नई ऊंचाई पर लेकर जाना है.

पूर्व पीएम अटल बिहारी को किया याद

पीएम मोदी ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन के मौके पर याद करते हुए कहा कि-‘आज हम सबके श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपयी का जन्मदिन है. वे एक महान राजनेता थे जिन्होंने देश को असाधारण नेतृत्व दिया। हर भारतवासी के ह्रदय में उनके लिए एक खास स्थान है. वे भारत को हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर ले गए.

 

पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियों की बात करते हुए कहा कि “UN ने ‘नमामि गंगे मिशन’ को इकोसिस्टम को पुनर्स्थापित करने वाली दुनिया के टॉप 10 पहल में शामिल किया है. यह और भी खुशी की बात है कि दुनिया भर में ऐसी 160 पहलों में से नमामि गंगे को चुना गया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news